पटना: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव प्रेमी जोड़ों से इन दिनों काफी परेशान है। उनकी परेशानी का कारण ऐसे प्रेमी जोड़े हैं, जो कि पेड़ों पर अपना नाम लिख देते हैं। जो कि गलत बात है। दरअसल, राजधानी पटना में गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान तेज प्रताप ने कहा कि कई पार्कों का जब हमने निरीक्षण किया तो वहां देखा कि लड़का-लड़की सब अपना नाम लिख देता है। ऐसा नहीं होना चाहिए।
तेज प्रताप ने कहा कि एक ओर तो युवा पर्यावरण बचाओ, पेड़ लगाओ का नारा देते हैं, वहीं दूसरी ओर वही युवा अपनी गर्लफ्रेंड का नाम पेड़ों पर लिख देते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा करके वों पेड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि कई ऐतिहासिक इमारतों की दीवारों पर भी ऐसे नाम लिखे देखे जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अब पेड़ खुद तो आपसे बोलेगा नहीं कि मेरे ऊपर कुछ ना लिखो। हमें खुद से ही जागरुक होना पड़ेगा। इस दौरान तेज प्रताप ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि कम से कम एक पौधा वो अवश्य लगाएं।
इस दौरान तेज प्रताप ने पूछा कि आंवले की उत्पत्ति कहां से हुई? इस सवाल का जवाब जब कार्यक्रम में मौजूद किसी ने नहीं दिया तो मंत्री ने खुद बताया, जिसे सुनकर वहां मौजूद अधिकारी और कर्मचारी हैरान हो गए। तेज प्रताप ने कहा कि आंवले की उत्पत्ति भगवान विष्णु के थूक से हुई है। मंत्री का जवाब सुनकर दर्शक दर्शक दीर्घा में बैठे कई लोग ताली बजाते हुए हंसने लगे।
Be First to Comment