Press "Enter" to skip to content

जाति गणना पर नाराज जदयू एमपी सुनील कुमार पिंटू को भाजपा का सपोर्ट

पटना: बिहार मे जातीय गणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद सियासत तेज है। आंकड़ों से अपनी ही सरकार का नाराज जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू को विपक्षी बीजेपी का साथ मिल रहा है। पिंटू की पार्टी के मंत्री संजय झा उन पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं तो बीजेपी का कहना है कि जेडीयू सांसद का स्टैंड सही है। भाजपा प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने जातीय गणना रिपोर्ट को लेकर नीतीश कुमार और लालू यादव पर बड़ा आरोप लगाया है।

जाति गणना पर नाराज जदयू MP को BJP का सपोर्ट; प्रवक्ता बोले- नीतीश कुमार लालू यादव की..., RJD ने दिया जवाब

बीजेपी नेताअरविंद सिंह ने कहा कि विपक्षी क्या अब जेडीयू के नेता भी नीतीश-तेजस्वी सरकार द्वारा कराए गए जातीय गणना की रिपोर्ट पर सवाल उठा रहे हैं। लेकिन वह गलत नहीं कह रहे हैं। सांसद सुनील पिंटू ने ठीक कहा कि सरकार ने तेली साहू समाज को ठगने का काम किया गया। इतना ही नहीं सरकार ने  बिहार की सभी छोटी-छोटी जातियों को ठगने का काम किया गया है। हम शुरू से ही कह रहे हैं कि जातीय गणना रिपोर्ट के आंकड़े पूरी तरह गलत हैं। लेकिन लालू यादव के प्रभाव में सीएम नीतीश कुमार इसे ठीक कह रहे हैं। हालत यह है कि सीएम लालू यादव की चरणवंदना में लगे हुए हैं।

बीजेपी के आरोप पर राजद ने पलटवार किया है। पार्टी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि अब कुछ लोग तरह-तरह के सवाल उठाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। आंकड़ों पर सवाल उठाकर जो सच्चाई सामने आई है उसको झूठ साबित करने की कोशिश की जा रही है ताकि जातीय गणना को लेकर अपनी राजनीति जारी रख सके।  उन्होने कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सरकार ने यह काम करवा करके मिसाल पेश किया है। उन्होंने केंद्र सरकार से देश भर में जातिगत गणना कराने की मांग की।

दरअसल जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने जातीय गणना की ताजा रिपोर्ट को गलत बताते हुए कहा है कि तेली साहू समाज की सही तादाद नहीं बताई गई है। इसकी आबादी 2.81 % बताई गई है जो सही नहीं है। इसे लेकर अपने समाज के लोगं की बैठक आगामी आठ तारीख को पटना में बुलाई गई है। बैठक में तेली साहू समाज पूरे बिहार से लोग इसमें आ रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार से इसमें सुधार कराने की मांग की जाएगी।

Share This Article
More from PATNAMore posts in PATNA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *