पटना: बिहार में पिछले दिनों जारी हुई जाति गणना की रिपोर्ट पर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं। बीजेपी के कई नेताओं ने जातीय गणना में फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके घर पर सर्वे के लिए सरकार की ओर से कोई प्रगणक नहीं आया है। अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खास मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जाति गणना के मुद्दे से घबरा गए हैं।
संसदीय कार्य मंत्री एवं जेडीयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने गुरुवार को कहा कि जातीय गणना की सफलता से कई नेता भौचक्के हैं एवं बीजेपी तो खास बेचैनी महसूस कर रही है। जिनके परिजन ने सभी सूचनाएं गणक-कर्मचारियों को दी, वही नेतागण फर्जीवाड़े का आरोप लगा रहे हैं। बदहवासी का आलम यह है कि बीजेपी के कुछ नेता सभी आकड़ों को सार्वजनिक करने की मांग कर रहे, तो इसी पार्टी के बड़े लीडर निजता का अधिकार के हनन के आधार पर न्यायालय की अवमानना का प्रश्न मान रहे हैं।
विजय चौधरी ने कहा कि सच्चाई यह है कि इस गणना की सफलता से राष्ट्रीय स्तर पर जाति आधारित जनगणना कराने की उठ रही मांग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी घबराहट महसूस कर रहे हैं। यह पीएम के भाषणों में साफ झलक रहा है।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद समेत बीजेपी के कई नेताओं ने दावा किया कि उनके घर पर जाति गणना के लिए कोई प्रगणक नहीं आया। इसके बाद से बिहार में सियासत गर्माई हुई है। पटना जिला प्रशासन ने बुधवार को बयान जारी कर स्पष्ट किया कि रविशंकर प्रसाद और विजय सिन्हा के घर जाकर डेटा लिया गया था। गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए उनके डेटा को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। प्रशासन ने इन दावों को महज अफवाह करार दिया है।
Be First to Comment