Press "Enter" to skip to content

चुनावी मोड में नीतीश कुमार, प्रकोष्ठ अध्यक्ष और विधानसभा प्रभारी से करेंगे मुलाकात, लेंगे फीडबैक

पटना: ऐसे तो 2024 में लोकसभा का चुनाव होना है और बिहार विधानसभा का चुनाव 1 साल बाद 2025 में होगा, लेकिन नीतीश कुमार लोकसभा के साथ विधानसभा के चुनाव की तैयारी करते अभी से दिख रहे हैं और इसीलिए पार्टी की ओर से कई कार्यक्रम लगातार चलाए जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का कहना है कि 2020 के चुनावी रिजल्ट को हम लोगों ने चुनौती के रूप में लिया है और लगातार चुनाव की तैयारी कर रहे हैं।

197 members of parliament reelected in 2019 for 17th lok sabha - 17वीं लोकसभा  चुनाव: 197 सांसद 2019 में दोबारा चुनकर आये , देश न्यूज

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले 23 और 24 सितंबर को पार्टी नेताओं के साथ बैठक करने वाले थे, लेकिन अब 24 सितंबर के स्थान पर 25 सितंबर को बैठक होगी। दो दिनों में पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के नेताओं को मुख्यमंत्री आवास बुलाया गया है और सभी प्रवक्ता भी बैठक में शामिल होंगे. वहीं 243 विधानसभा प्रभारी को भी बुलाया गया है, बिहार की वर्तमान परिस्थितियों और चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं से नीतीश कुमार फीडबैक लेंगे. उम्मीदवार से लेकर सीटों तक के बारे में पार्टी नेताओं से चर्चा कर सकते हैं।

प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का कहना है संगठन को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री लगातार बैठक कर रहे हैं और 2020 में पार्टी के प्रदर्शन के बाद ही हम लोगों ने उसे चुनौती के रूप में लिया था और लगातार चुनाव की तैयारी में लगे हैं. पार्टी प्रवक्ता हेमराज राम का कहना है नीतीश कुमार कार्यकर्ताओं के बीच में ही रहते हैं और लगातार कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री के निर्देश का इंतजार करते हैं और अभी तो सामने चुनाव है इसलिए इन परिस्थितियों का मुकाबला के लिए यह बैठक महत्वपूर्ण है.

बैठकबाद 23 सितंबर को मुख्यमंत्री पार्टी के सभी पर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और सभी प्रवक्ता से मिलेंगे और वन-टू-वन फीडबैक लेंगे. 25 सितंबर को मुख्यमंत्री 243 विधानसभा प्रभारी के साथ बातचीत करेंगे और उसके बाद मुख्यमंत्री आवास में दोनों दिन बैठक होगी. बैठक के लिए सभी को सूचना दे दी गई है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *