Press "Enter" to skip to content

खेत में नलकूप लगाने के लिए मिल रहे 40 हजार रुपये, यहां आवेदन करें किसान

सिंचाई की किल्लत के चलते किसानों को काफी नुकसान होता है। सही समय पर फसलों को पानी नहीं मिल पाने के चलते उनकी उपज पर बुरा असर पड़ता है। बिहार भी इससे अछूता नहीं है। इस राज्य का एक हिस्सा बरसात के दौरान बाढ़ की चपेट में आ जाता है, तो वहीं दूसरे हिस्से में पानी की किल्लत रहती है। ऐसे में बिहार सरकार किसानों को सुक्ष्म सिंचाई के लिए किसानों को व्यक्तिगत नलकूप लगाने पर सब्सिडी दे रही है।

किसानों को योगी सरकार की बड़ी सौगात, सिंचाई के लिए 62 जिलों में लगेंगे 2100  नलकूप | UP Cabinet Meeting Yogi government big gift to farmers 2100 tube  wells will be installed

सूक्ष्म सिंचाई पद्धति के तहत पानी की होगी बचत

राज्य सरकार प्रदेश में जल का दोहन कम करने के लिए जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत सूक्ष्म सिंचाई पद्धति को लॉन्च किया है। विशेषज्ञों का कहना है कि व्यक्तिगत नलकूप लगाने से करीब 60 प्रतिशत पानी की बचत होगी। साथ ही 25 से 30 प्रतिशत उर्वरक की खपत में भी कमी आएगी, जबकि उत्पादन बढ़ जाएगा. इससे किसानों की इनकम पहले के मुकाबले बढ़ जाएगी।

निजी नलकूप लगाने के लिए बंपर सब्सिडी

पानी की बचत और फसलों की सुचारू रूप से सिंचाई हो पाए इसके लिए बिहार सरकार बंपर सब्सिडी दे रही है. राज्य सरकार हर खेत तक सिंचाई का पानी सूक्ष्म सिंचाई योजना के अंतर्गत व्यक्तिगत नलकूप लगाने पर किसान को अधिकतम ₹40,000 सब्सिडी देगी।

खास बात यह है कि सूक्ष्म सिंचाई के तहत किसानों को ड्रिप सिंचाई तकनीक और माइक्रो स्पिंकलर तकनीक अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अनुदान का लाभ उठाने वाले किसान उद्या निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट (http://horticulture.bihar.gov.in) पर आवेदन कर सकते हैं। मंत्री कुमार सर्वजीत का कहना है कि ड्रिप सिंचाई तकनीक अपने वाले किसान ग्रुप में इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *