मुजफ्फरपुर के जिरोमाइल स्थित होटल गायत्री पैलेस में किसान पे, किसान सुविधा केंद्र , आसरा ट्रस्ट और दलित जन विकाश समिति द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के हर पंचायत में 6-6 सीएसपी देना है। जिससे की युवाओं को स्वरोज़गार मिलेगा, उन्हें अपने गाँव घर माता पिता से दूर जाकर आत्मसम्मान से समझौता नहीं करना पड़ेगा। सिर्फ़ सीएसपी ही नहीं बल्कि खाद बीज की ट्रेनिंग देकर इसमें से 2 सीएसपी वाले युवाओं को खाद बीज का लाइसेंस भी दी जाएगी।
यही नहीं बाक़ी बचे युवाओं में से काम और इंटरव्यू के आधार पर हर ज़िले में 50-100 युवाओं को लघु उद्योग के लिए बिना गारण्टी ऋण दिलवाया जाएगा। क्या बनाना है कैसे बनाना है उसकी ट्रेनिंग दी जाएगी, साथ ही लघु उद्योग में बने प्रोडक्ट को ख़रीदने बेचने का एग्रीमेंट भी किया जाएगा। इस मौके पर किसान सुविधा केंद्र से डॉ राहुल आनंद सिंह आसरा के सेक्रेटरी अमित कुमार और दलित जन विकाश समिति के सेक्रेटरी शंकर राम एवं अन्य गणमान्य मौजूद रहें ।
Be First to Comment