पटना: जनसुराज के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि अब नीतीश कुमार पर उम्र का असर दिखने लगा है। बोलना कुछ चाहते हैं, बोल कुछ और जाते हैं। बोलना शुरू करते हैं, फिर जलेबी की तरह उसी बात को घुमाते रहते हैं, और फिर उसी बात पर आ जाते हैं। उनको पता ही नहीं चलता है कि कह क्या रहे हैं। फिर घुमाफिरा कर उसी बात पर आ जाते हैं। आप उनकी पिछले एक साल की किसी भी स्पीच को उठाकर देख लीजिए। ये उम्र का असर है।
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि दुनिया का नाश होने वाला है, मोबाइल का इस्तेमाल करने से लोग पागल हो रहे हैं। यही आपका काम है, आप साइकोलॉजिस्ट हैं, आप मनोवैज्ञानिक हैं। आपको जनता ने जो काम दिए हैं, वो तो आप कर नहीं रहे हैं। सड़क, बिजली पानी, स्कूल तो आप बना नहीं रहे हैं। दुनिया कब खत्म हो जाएगी ये भविष्यवाणी कर रहे हैं। पीके ने कहा कि पहले जब नीतीश बोलते थे, तो एक संजीदगी होती थी। लेकिन जो अब नीतीश बोल रहे हैं। उसको संजीदगी से लेने की जरूरत नहीं है।
दरअसल जनता दरबार में सीएम नीतीश कुमार ये भूल गए थे, कि गृह विभाग उन्ही के पास है। शिकायत लेकर किशनगंज से आए फरियादी उमेश दास ने मुख्यमंत्री से 2021 में दर्ज केस में कोई कार्रवाई नहीं होने की बात कही थी। जिसके बाद नीतीश कुमार ने फोन लगाने को कहा था। तो कन्फ्यूजन में मंत्री विजय चौधरी को फोन लगा दिया गया, बाद में नीतीश कुमार को पता चला कि इस विभाग के मंत्री तो वहीं हैं। गृह मंत्रालय उन्हीं के पास है। जिसके बाद गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को फोन लगाया गया। ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है।
Be First to Comment