Press "Enter" to skip to content

भारत विवाद से खौफ में नीतीश की जेडीयू, घंटे भर में गायब हो गया जीतेगा इंडिया, चक दे इंडिया पोस्टर

पटना: भारत और इंडिया नाम को लेकर छिड़ी राजनीतिक बहस का खौफ भाजपा विरोधी इंडिया गठबंधन के दलों पर साफ तौर पर दिख रहा है। पटना में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के दफ्तर में बुधवार को विपक्षी नेताओं की तस्वीर वाला एक पोस्टर लगाया जिस पर लिखा था- जीतेगा इंडिया, चक दे इंडिया। पोस्टर की फोटो मीडिया में आते ही जेडीयू ने इस पोस्टर को हटा लिया। इंडिया गठबंधन का नारा है- जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कहा भी था कि किस-किस चीज का नाम बदलेंगे, हमारे गठबंधन के नारे में तो भारत भी है, इंडिया भी है।

Bihar Politics: जदयू कार्यालय में लगा INDIA का पोस्टर, नीतीश के अगल-बगल में राहुल और खरगे, india-alliance-poster-in-jdu-office-patna

जेडीयू के नए पोस्टर में 15 नेताओं के फोटो थे जिसके केंद्र में नीतीश कुमार की बड़ी सी तस्वीर थी। पोस्टर में नीतीश की एक तरफ राहुल गांधी, अखिलेश यादव, हेमंत सोरेन, अरविंद केजरीवाल, उद्धव ठाकरे, सीताराम येचुरी, महबूबा मुफ्ती, दीपांकर भट्टाचार्य तो दूसरी तरफ मल्लिकार्जुन खरगे, लालू यादव, ममता बनर्जी, स्टालिन, शरद पवार, फारूख अब्दुल्ला और डी राजा की फोटो लगी थी। पोस्टर में कोई दिक्कत नहीं थी लेकिन उस पर भारत शब्द नहीं था जिसको लेकर इस समय देश का राजनीतिक माहौल गर्म है। कुछ घंटों के अंदर ही ‘जीतेगा इंडिया, चक दे इंडिया’ नारा वाला पोस्टर जेडीयू ने हटा लिया।

नरेंद्र मोदी सरकार ने 18 सितंबर से संसद का पांच दिन का विशेष सत्र बुला रखा है। सरकार ने अब तक ये नहीं बताया है कि इन पांच दिनों में क्या होगा लेकिन सूत्रों का कहना है कि इस दौरान गणेश चतुर्थी के मौके पर नए संसद भवन में कामकाज शुरू होगा। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर विशेष सत्र का एजेंडा बताने और कई मुद्दों पर चर्चा की मांग की है। जब से सत्र बुलाने की बात आई है तब से एजेंडा को लेकर मीडिया में एक देश एक कानून से लेकर समान नागरिक संहिता और महिला आरक्षण बिल तक पर अटकलबाजी हो रही है और उन अटकलों पर विपक्ष के नेता प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सरकार की तरफ से सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने नाम बदलने की चर्चा को बहुत भाव नहीं दिया और कहा कि जी 20 के लोगो पर भारत और इंडिया दोनों लिखा है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *