Press "Enter" to skip to content

सीएम बनने के हकदार नहीं थे नीतीश, फिर भी हमने त्याग करके बना दिया: पीएम मोदी

पटना: पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एनडीए सांसदों की मीटिंग के दौरान भाजपा के त्याग की याद दिलाई। उन्होंने बिहार का जिक्र करते हुए कहा कि हमने ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने के बाद भी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया, जो इसके लिए योग्य नहीं थे। उन्होंने कहा कि हमने ज्यादा सीटें हासिल कीं, लेकिन गठबंधन धर्म के लिए ऐसा किया गया। पीएम ने इस दौरान पंजाब का भी उदाहरण दिया, जहां भाजपा अकाली दल के साथ सत्ता में रही थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने कभी पंजाब में मुख्यमंत्री पद की मांग नहीं की।

नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने की सारी योग्यता, जेडीयू की राष्ट्रीय  परिषद की बैठक में प्रस्ताव पास - Nitish Kumar has all the qualifications to  become the Prime ...

बिहार, दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों के एनडीए सांसदों से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने यह बात कही। उन्होंने सांसदों से यह भी कहा कि उन्हें सिर्फ उस जाति के लोगों के बीच ही नहीं रहना चाहिए, जिससे वह आते हैं। उन्हें कोशिश करनी चाहिए कि सभी जातियों के लोगों के साथ जुड़ें। प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीबी की कोई जाति नहीं होती। इसलिए सांसदों को चाहिए कि वे सभी वर्गों के उन लोगों से जुड़ें, जो वंचित हैं और गरीबी के शिकार हैं। इन दिनों वह लगातार सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं।

I.N.D.I.A अलायंस पर बोले- ये गठबंधन मजबूरी में हुआ, एक भी सदस्य मतलब नहीं  बता सकता | Narendra Modi NDA MPs Meeting Update; Rajnath Singh | Amit Shah  Anupriya Patel - Dainik Bhaskar

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को दिन में बिहार के एनडीए सांसदों से मुलाकात की। इसके बाद देर शाम को हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, बिहार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और कुछ अन्य राज्यों के सांसदों से भी मीटिंग की। पीएम मोदी इन दिनों सांसदों को जनता के बीच जाने के गुर सिखा रहे हैं। एनडीए सांसदों से मुलाकात से पहले वह भाजपा के सांसदों से भी मीटिंग्स कर चुके हैं। भाजपा के सांसदों से भी पीएम मोदी ने कहा था कि वे अकेले राम मंदिर के भरोसे ही न रहें। इसकी बजाय जनता के बीच जाएं और उन्हें सरकारी योजनाओं के बारे में बताएं। इसके अलावा सरकार की ओर से अब तक किए गए कामों और उनसे मिले फायदों के बारे में भी लोगों को जानकारी दें।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *