पटना: लोजपा-आर के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि अतिपिछड़ा समाज के साथ संवैधानिक बेईमानी हुई है। पूर्व की सरकारें और सत्तासीन नेताओं ने सिर्फ लुभावनी बात करके अतिपिछड़ों का वोट लिया पर दिया कुछ नहीं। इस समाज के लिए लोकसभा और विधानसभा में सीटें आरक्षित करने की जरूरत है। पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में रविवार को पार्टी अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित ‘अतिपिछड़ा सम्मेलन’ में चिराग पासवान बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
अतिपिछड़ों के लिए सीट आरक्षण की जरूरत
उन्होंने कहा बिहार में एक तिहाई आबादी अति पिछड़े समाज की है। बावजूद इसके अति पिछड़े हाशिये पर हैं। तमाम सियासी दलों ने अति पिछड़ा को अपना वोट बैंक बनाया है। वादे पूरे करने की जब बारी आती है, तो मुकर जाते हैं। चिराग ने कहा कि अब अतिपिछड़ों के लिए लोकसभा-विधानसभा सीट आरक्षित करने की जरूरत है। नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए चिराग ने कहा कि वो बांटो और शासन करो की नीति पर चल रहे हैं। जातियों की बात करते हैं पर जमात की बात नहीं करते हैं।
पार्टी तैयार कर रही कार्ययोजना- चिराग
चिराग पासवान ने कहा कि अतिपिछड़ा समाज के आर्थिक और शैक्षणिक विकास के लिए हमारी पार्टी ने कार्ययोजना तैयार की है। जन्मजात पेशा को लाइसेंस मुक्त करके कुटीर उद्योग और लघु उद्योग का जाल बिछाने का संकल्प ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ में किया गया है। सम्मेलन की अध्यक्षता अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी मनोज कुमार और चालन एससी/एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष परशुराम पासवान ने किया। सम्मेलन को डॉ. सत्यानंद शर्मा, डॉ. शाहनवाज कैफी, हुलास पांडेय, विष्णु पासवान, ललन पासवान आदि ने भी संबोधित किया।
Be First to Comment