Press "Enter" to skip to content

सावन की दूसरी सोमवारी के अवसर पर 40 हजार डाक कांवरियों ने सुबह तक किया जलाभिषेक

मुजफ्फरपुर: दूसरी सोमवारी पर 40 हजार डाक कांवरियों ने सुबह तक बाबा का जलाभिषेक किया। उनके लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। सेवा समिति के सदस्य भी उन्हें सहयोग करते दिखे।

दूसरी सोमवारी को 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक, हर-हर महादेव से गूंज उठा मंदिर परिसर | More than one lakh devotees performed Jalabhishek, the temple complex ...

कुछ डाक बम के पैरों में सूजन हो गया था, जिससे उन्हें चलने में तकलीफ हो रही थी, बावजूद इसके जैसे-जैसे बाबा का दरबार नजदीक आ रहा था, उनका उत्साह बढ़ता जा रहा था। सेवा शिविर के लोग उनके पैरों को गर्म पानी से सेंक रहे थे। साथ ही उन्हें जूस, पानी, लस्सी आदि दे रहे थे।

1000 से ज्यादा कांवरियों का हुआ इलाज :

रामदयालु टेंट सिटी और डीएन हाईस्कूल में 1000 से ज्यादा कांवरियों का इलाज किया गया। टेंट सिटी में प्रतिनियुक्त डॉ एके द्विवेदी ने बताया कि तीन शिफ्ट में एक डॉक्टर के साथ तीन एएनएम और कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर की प्रतिनियुक्ति की गई है। रविवार को रात 11 बजे तक करीब 600 लोगों ने आरडीएस के कैंपस में इलाज करवाया।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *