Press "Enter" to skip to content

नेपाल में लाप’ता हुआ हेलीकॉप्टर क्रै’श, पायलेट और पांच विदेशियों की द’र्दनाक मौ’त

नेपाल:  नेपाल में लाप’ता हुआ हेलीकॉप्टर क्रै’श हो गया है। उड़ान भरने के बाद सुबह करीब 10 बजे हेलीकॉप्टर लापता हो गया था और उसका संपर्क एटीसी से टूट गया था। लाप’ता हुए हेलीकॉप्टर पर कैप्टन समेत पांच विदेशी नागरिक सवार थे। रेस्क्यू टीम ने हेलीकॉप्टर का मलबा बरामद कर लिया है। इस हा’दसे में पायलेट और पांच विदेशियों की दर्दनाक मौ’त हो गई है।

6 people died in Nepal helicopter crash

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ला’पता हेलीकॉप्टर का मलबा लिखू पीके गांव और दुधकुंडा नगर के बॉर्डर के पास मिला है। मलबे के पास से 5 श’व भी बरा’मद हुए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया है कि हेलीकॉप्टर क्रै’श होने के बाद जोरदार ध’माका हुआ और उसमें आ’ग लग गई। सीनियर कैप्टन छेट गुरुंग हेलीकॉप्टर को उड़ा रहे थे। उनके साथ हेलीकॉप्टर पर पांच विदेशी सवार थे, जो मैक्सिको के रहने वाले थे।

मनांग एयर के हेलीकॉप्टर ने सुकरी से काठमांडू के लिए उड़ान भरी थी और थोड़ी देर बाद ही माउंट एवरेस्ट के करीब लाप’ता हो गया था। बताया जा रहा है कि हा’दसे के वक्त हेलीकॉप्टर 12 हजार फीट से ऊपर की ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था। फिलहाल मलबे से श’वों को निकाला जा रहा है और अधिकारी हाद’से की वजह को तलाश कर रहे हैं।

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *