Press "Enter" to skip to content

बांका में कारोबारी के बेटे की गो’ली मा’रकर ह’त्या, ताबड़तोड़ फा’यरिंग से दह’ला इलाका

बांका: बिहार में अपरा’धियों के मन से पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है। बेखौफ अ’पराधी वार’दातों को अंजाम देकर पुलिस को मुंह चिढ़ा रहे हैं। ताजा मामला बांका से सामने आया है, जहां बद’माशों ने एक सीमेंट कारोबारी के बेटे की गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी। इस घ’टना के बाद कारोबारी के परिवार में कोह’राम मच गया है।

UP: बिजनेस पार्टनर को नहीं लौटाया 6 लाख रुपये तो कर दी कारोबारी की हत्या -  Murder Killed businessman Shot dead killers Arrested Police Loni Ghaziabad  lclar - AajTak

मृ’तक की पहचान रजौन प्रखंड के बामदेव बाजार निवासी सीमेंट कारोबारी अमरेंद्र कुमार सिंह के इकलौते बेटे भानू कुमार सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात भानू सिंह घर लौट रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए बद’माशों ने उसे गो’ली मा’र दी और मौके से फ’रार हो गए। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए रजौन सीएचसी में भर्ती कराया गया।

रजौन सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने भानू को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौ’त हो गई। घ’टना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और जल्द ही बदमाशों को गिर’फ्तार कर लेने का भरोसा दिलाया है। कारोबारी के बेटे को किस कारण से गो’ली मा’री गई, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

Share This Article
More from BANKAMore posts in BANKA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *