बिहार: विवादों में घिरे शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर गुरुवार की सुबह राजद सुप्रीमो लालू यादव से मिलने के लिए राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे। इस बीच दोनों के बीच थोड़े देर तक बातचीत हुई. हालांकि, दोनों के बीच क्या बात हुई. इसके बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं मिल पाई। राबड़ी आवास से निकने के बाद चंद्रशेखर ने कहा कि “मैं जो मीडिया के माध्यम से देख रहा हूं. उसी से वाकिफ हूं. उन्होंने साफ कहा कि कोई विवाद नहीं है, मैं मामले को देख रहा हूं।”
शिक्षा विभाग के मंत्री प्रो चंद्रशेखर अपने आप्त सचिव को लेकर विवाद में चल रहे हैं. उन्होंने इसे लेकर एक पीत पत्र भी जारी किया था. अपर मुख्य सचिव केके पाठक को पीत पत्र लिख कर विभाग के कामकाज को लेकर मंत्री की तरफ से नाराजगी जाहिर की है. इसके जवाब में विभाग ने आप्त सचिव डाॅ कृष्णानंद यादव की योग्यता पर सवाल खड़ा करते हुए उनके िशक्षा िवभाग में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है. मंत्री के आप्त सचिव ने पिछले दिनों विभाग को पीआरओ नियुक्त करने और सूचना देने के संदर्भ में आइपीआरडी की प्रक्रिया का पालन करने और मंत्री की नाराजगी की जानकारी दी थी.
Be First to Comment