Press "Enter" to skip to content

आरजेडी स्थापना दिवस समारोह में नहीं पहुंचे तेजस्वी यादव, जानिए क्यों ट्वीट करके दी शुभकामना

पटना: आरजेडी आज 27वां स्थापना दिवस समारोह मना रही है। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी इस मौके पर नजर आएं। वहीं दूसरी ओर लालू के छोटे बेटे व सूबे के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कहीं नहीं दिखें। अब सवाल उठता है कि पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में आखिर तेजस्वी यादव क्यों नहीं पहुंचे? इसका जवाब है कि तेजस्वी यादव अपनी पत्नी और बेटी के साथ विदेश भ्रमण पर हैं। हालांकि तेजस्वी ने ट्वीट कर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई दी है।

Tejashwi ने 27वें स्थापना दिवस की दीं हार्दिक शुभकामनाएं, जनता के विश्वास ने  RJD को बनाया नंबर-1 पार्टी - tejashwi gave wishes on the foundation day of  rjd-mobile

तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि निरंतर 26 वर्षों से मिल रहे आपके अपार सहयोग, अखंड विश्वास और अटूट प्रेम के हम सभी आभारी है। अंबेडकर, गांधी, लोहिया, कर्पूरी और लालू जी के समाजवादी विचारों पर चलते हुए कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के विश्वास ने राजद को प्रदेश में लगातार नंबर वन पार्टी बनाया है।  आइए, इस स्थापना दिवस पर हम संकल्प लें कि देश की वर्तमान सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक परिस्थितियों को देखते हुए एकजुट होकर 9 वर्षों से केंद्र में बैठी किसान, युवा, छात्र, महिला, कर्मचारी, व्यापारी और संविधान विरोधी तानाशाही बीजेपी सरकार को बदलेंगे।

बता दें कि पिछले महीने बिटिया कात्यायनी का पासपोर्ट बनवाने के लिए तेजस्वी यादव खुद पासपोर्ट कार्यालय पहुंचे थे। उस दौरान जब मीडिया ने तेजस्वी से इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा था कि बेटी का पहचान पत्र बनवाना है, इसलिए पासपोर्ट कार्यालय आया था। तेजस्वी ने बताया कि कात्यायनी के पासपोर्ट के लिए आवेदन कर दिया है। अब जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना है। पासपोर्ट के लिए सारी प्रक्रिया पूरी कर दी है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *