Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर में संपत्ति वि’वाद में सगे भाई ने कर दी गला रे’तकर ह’त्या, परिजनों में मचा को’हराम

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में संपत्ति वि’वाद में भाई ने ही अपने सगे बड़े भाई की गला रे’तकर ह’त्या कर दी है. घ’टना बरियारपुर ओपी क्षेत्र के महमदपुर भोपत गांव की है. वहीं ह’त्या के बाद आरो’पी भाई फरा’र है. वहीं पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Real brother strangulated to death in property dispute accused absconding |  Bihar Crime: संपत्ति विवाद में सगे भाई ने कर दी गला रेतकर हत्या, आरोपी फरार  | Hindi News, Bihar Jharkhand Crime

बताया जा रहा है कि महमदपुर भोपत गांव के रहने वाले 35 वर्षीय मो गफ्फार रविवार को दुर्गापुर से परिवार के साथ घर लौटा ही था, दिनभर भाइयों से संपत्ति वि’वाद को लेकर कई बार पंचायत हुई. वहीं देर रात गफ्फार के छोटे भाई मो मुबारक ने सोए अवस्था में भाई की गला ‘रे’तकर ह’त्या कर दी.

घ’टना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. वहीं घट’ना के बाद मुख्य आ’रोपी मो मुबारक फ’रार है. वा’रदात के बाद बरियारपुर पुलिस ने मुबारक की पत्नी और दो अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया है. वहीं पुलिस ने श’व को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

परिजनों ने बताया कि सम्पति को लेकर दोनों भाइयों में वि’वाद चल रहा था. कल ही गफ्फार दुर्गापुर से लौटा था, विवाद को लेकर पंचायत भी हुई. वहीं देर रात परिवार के कई लोग बगल में शादी में गए हुए थे, तभी छोटे भाई ने बड़े भाई की गला रेतकर ह’त्या कर दी. गफ्फार चार भाई था. घटना को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है, फिलहाल एक भाई, मुख्य आरोपी की पत्नी और एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *