देश में 4936 मौतें, महाराष्ट्र में अब तक 2098 मरीजों की गई जान, गुजरात में 960 संक्रमितों की हुई मौत , राजस्थान में अब तक 184 ने दम तोड़ा, मध्यप्रदेश में 321 की गई जाननई दिल्ली. देश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 4936 हो गई। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मौतों का आंकड़ा 4706 है। फिर भी यह संख्या चीन में संक्रमण से हुई मौतों से कहीं ज्यादा है। क्योंकि, चीन में कोरोना संक्रमण से हुईं मौतों की संख्या 4634 है।
गुरुवार को देश में 176 संक्रमितों की मौत हुई। इनमें महाराष्ट्र में 85, गुजरात में 22 और दिल्ली में 13 मरीजों की जान गई। इसके अलावा उत्तरप्रदेश में 15, दिल्ली में 13, तमिलनाडु में 12, मध्यप्रदेश में 8, राजस्थान में 7, पश्चिम बंगाल में 6, तेलंगाना में 4, हरियाणा, केरल, जम्मू-कश्मीर और आंध्रप्रदेश में 1-1 मरीज की मौत हुई।
महाराष्ट्र में अब तक कोरोना से 1982 और गुजरात में 960 संक्रमित जान गंवा चुके हैं। इससे पहले, बुधवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 187 मरीजों ने दम तोड़ा। अकेले महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 105 लोगों की जान गई। यह राज्य में एक दिन में मृतकों की सबसे बड़ी संख्या है।
महाराष्ट्र में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। यहां हर 14 मिनट में 1 मौत हो रही है, जबकि हर घंटे 91 मामले सामने आ रहे हैं।
संक्रमण से कहां कितनी मौतें ?
महाराष्ट्र -1982, गुजरात -960, मध्यप्रदेश 321, पश्चिम बंगाल- 295, राजस्थान-184, दिल्ली-398, उत्तरप्रदेश-197, आंध्र प्रदेश-59, तमिलनाडु-148, तेलंगाना-67, कर्नाटक-47, पंजाब-40, जम्मू-कश्मीर-27, हरियाणा-19, बिहार-15, ओडिशा-11, झारखंड-04, हिमाचल प्रदेश-06, चंडीगढ़-04, केरल-08, असम-04, उत्तराखंड-04, मेघालय-01 कुल 4797
टॉप-10 शहर जहां सबसे ज्यादा मौतें हुईं
मुंबई 1097, अहमदाबाद 764, पुणे 291, कोलकाता 191, इंदौर 119, जयपुर 83, उज्जैन 54, सूरत 65, ठाणे 149, भोपाल 51
Be First to Comment