Press "Enter" to skip to content

बिहार: बांका जिला परिषद की गाड़ी ने युवक को मा’री जोरदार ट’क्कर, हालत गं’भीर

जमुई:  जमुई में एक स्कार्पियो गाड़ी ने एक युवक को जो’रदार ट’क्कर मा’र दिया।जिससे युवक गं’भीर रूप से घा’यल हो गाया. स्थानीय लोगों और समाजसेवी के द्वारा उसे एंबुलेंस के द्वारा इलाज के लिए झाझा रेफरल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।

Banka Road Accident Pickup Van Crushed Bike Rider One Youth Died Another  Injured Ann | Banka Road Accident: बांका में सड़क हादसा, पिकअप वाहन ने बाइक  सवार को कुचला, एक युवक की

यह घ’टना शुक्रवार रात झाझा शहर के दादपुर हॉल्ट और पेट्रोल पंप के बीच हाद’सा हुआ. घा’यल युवक की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के ताराकुडा इलाके के राजकुमार तुरी के रूप में हुए है. घट’ना के बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय गांव वालों ने बताया कि सूचना मिली की दादपुर हॉट और पेट्रोल पंप के बीच सड़क दुर्घ’टना में एक युवक गं’भीर रूप से घा’यल हो गया है, जो अचेत अवस्था में सड़क किनारे पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही घट’नास्थल पर पहुंचकर युवक को एंबुलेंस से इलाज के लिए झाझा हॉस्पिटल में एडमिट कराया.

बताया गया कि भारी वाहन की वजह से सड़क जाम थी. जिस वजह कुछ दूर तक दौड़ लगाकर एंबुलेंस तक युवक को पहुंचाया. वही इस दौरान 112  नंबर की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी. वही इस घ’टना के बाद स्थानीय लोगों ने गाड़ी को पकड़ लिया था. गाड़ी सवार लोगों ने बताया कि स्कॉर्पियो वाहन बांका के जिला परिषद राजेंद्र दास का है. हमलोग बांका से गिद्धौर जा रहे थे. जहां पूर्व सांसद बांका के पुतुल देवी के यहां एक कार्यक्रम में जा रहे थे. फिलहाल जिला परिषद के लोगों के द्वारा घायल युवक का इलाज कराया जा रहा है.

 

Share This Article
More from JAMUIMore posts in JAMUI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *