पटना: पटना में 23 जून को हुई विपक्षी दलों की महाबैठक के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आ रहे हैं। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के गढ़ कहे जाने वाले लखीसराय जिले के गांधी मैदान में अमित शाह 29 जून को एक जनसभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह का कारकेड बाईपास के रास्ते अंदर आएगा जिसको लेकर गांधी मैदान के सुरक्षा दीवाल को जेसीबी से सोमवार को तोड़ कर रास्ता बनाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार अमित शाह का हेलिकॉप्टर सबसे पहले अशोकधाम में उतरेगा। वहां से अमित शाह बिहार के देवघर के नाम से प्रसिद्ध अशोकधाम मंदिर में जाकर महादेव के विशाल शिवलिंग की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद ग्रहण करेंगे। जिसके बाद पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और वहां से सड़क मार्ग के द्वारा उनका कारकेड गांधी मैदान पहुंचेगा, जहां केंद्रीय गृह मंत्री आम सभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह के आगमन के पूर्व सभी बारीकियों को ध्यान में रखते हुए युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है। कुशल कारीगर जहां पंडाल और मंच को ढांचागत स्वरूप देकर संवारने में लगे हैं। जबकि बीजेपी कार्यकर्ता पूरे शहर को कमल फूल के झंडे से पाटने में लगे हुए हैं। शाह के कार्यक्रम को लेकर पूरे शहर में बैनर पोस्टर के साथ झंडा लगाए जाने का कार्य किया जा रहा है।
आठ फीट ऊंचे मंच पर आसीन होंगे शाह
पंडाल और मंच के निर्माण में लगे कारीगरों की माने तो पंडाल के साथ साथ मंच के निर्माण में भी छोटी छोटी बारीकियों को भी काफी गंभीरता से ध्यान रख दुरुस्त किया जा रहा है। शाह के लिए तैयार किए जा रहे मंच का निर्माण भी काफी खास तकनीक से किया जा रहा है। जिसमें कुल चार लेयर की बाइंडिंग की जा रही है ताकि मजबूती के साथ साथ सुरक्षा की दृष्टि से भी दुरुस्त रहे। मंच की ऊंचाई आठ फीट की रखी जा रही है जिस पर सीढ़ियों से चढ़ते हुए अमित साह आसीन होंगे और वहीं से आम सभा को संबोधित करेंगे।
बीजेपी के कद्दावर नेता कर रहे तैयारी का मानिटरिंग
बिहार बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के कद्दावर चेहरे लखीसराय के गांधी मैदान में पहुंच कर यह सुनिश्चित करने में लगे हैं की कहीं किसी प्रकार की कोई चूक या त्रुटि ना हो। डीएम अमरेन्द्र कुमार एवं एसपी पंकज कुमार भी आज कार्यक्रम स्थल के साथ साथ अशोकधाम में बन रहे हेलीपैड का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।
Be First to Comment