Press "Enter" to skip to content

गो’लियों की तड़तड़ाहट से द’हला जमुई: 10 बद’माशों ने बाजार में की अंधाधुंध फाय’रिंग

जमुई: बिहार में बेखौ’फ हो चुके बदमा’श वा’रदातों को अंजाम देने में जरा भी संकोच नहीं कर रहे हैं। ताजा मामला जमुई से सामने आया है, जहां आपसी वर्चस्व को लेकर बदमा’शों ने करीब 15 राउंड फाय’रिंग कर इलाके में सनसनी फैला दी है। गो’लीबारी की इस घट’ना में किसी के हता’हत होने की खबर नहीं है। घट’ना चंद्रदीप थाना क्षेत्र के अलीगंज बाजार की है।

Jamui Crime News: जमुई में आपसी रंजिश में दो पक्षों के बीच जमकर फायरिंग,  चार गिरफ्तार, firing between two parties in jamui four arrested

बताया जा रहा है कि शनिवार की दोपहर जब सभी लोग अपने काम धंधे में लगे हुए थे, तभी 10 की संख्या में आए बद’माशों ने ताबड़तोड़ फा’यरिंग शुरू कर दी। करीब आधे घंटे तक गो’लियों की तड़’तड़ाहट से पूरा इलाका द’हल गया। गो’ली की आवाज सुनते ही बाजार में भ’गदड़ मच गई और दुकानों के शटर गिरने लगे। गो’लीबारी के बीच लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

अलीगज के अम्बेडकर चौक से लेकर अस्पताल चौक तक अपरा’धी करीब 15 राउंड हवाई फा’यरिंग करते रहे और बाद में आराम से सोनखार की तरफ निकल गये। घ’टना की जानकारी मिलते ही चंद्रदीप थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घ’टना की जानकारी ली। अप’राधियों की पहचान करने के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है।

Share This Article
More from JAMUIMore posts in JAMUI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *