भागलपुर: भागलपुर जिला अंतर्गत विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के परबत्ती मोहल्ला स्थित यादव टोला में किराये के मकान में रहनेवाले कैं’सर पी’ड़ित युवक विभाष ठाकुर उर्फ विकास ने मंगलवार की रात को फं’दे से ल’टक कर आत्मह’त्या कर ली. मिली जानकारी के अनुसार विकास मूल रूप से नवगछिया स्थित गोपालपुर के तिनटंगा का रहने वाला था. वह पिछले छह सालों से लीवर कैं’सर की बीमारी से जूझ रहा था. मंगलवार रात ही वह अपनी बीमारी के इलाज के लिए कोलकाता के लिए ट्रेन पकड़ने वाला था.लेकिन इसी बीच रात करीब आठ बजे किराये के कमरे में फं’दे से लट’कता उसका श’व मिला. उक्त मकान के सामने ही दूसरे मकान में किराये पर रह रहे विभाष के भाई को फोन कर इसकी जानकारी मिली. मकान मालिक ने विश्वविद्यालय पुलिस को इस बात की जानकारी दी.
मृ’तक विभाष ठाकुर उर्फ विकास के भाई नवीन ने बताया कि वे लोग तिनटंगा के रहनेवाले हैं. भागलपुर में रह कर सैलून में नौकरी करते हैं. उनका भाई विभाष पास में ही नरेश यादव के मकान में किराये पर रहता था. डेढ़ साल पूर्व ही उसकी शादी जमालपुर की लड़की से हुई थी. वर्तमान में अपने मायके गयी हुई थी. विकास के कैंसर का इलाज कोलकाता में चल रहा था. मंगलवार की रात को वह भागलपुर स्टेशन से कोलकाता के लिए ट्रेन पकड़ने वाला था.
मृ’तक के भाई ने बताया कि दिन में ही उनकी बात विकास से हुई थी. उस वक्त उसने कोलकाता जाने के लिए सामान पैक कर लेने की बात कही थी. घ’टना की सूचना पाकर परबत्ती पहुंची बरारी निवासी मृतक की बहन गुड़िया ने बताया कि उसका भाई बीमारी की इलाज में खर्च हो रहे पैसों को लेकर काफी परेशान रहता था. परिवार के लोगों ने उसकी मदद करने की बात करते हुए कैं’सर से लड़ने की बात कही थी. इसके बावजूद उसके भाई ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.
घट’ना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे विवि थानाध्यक्ष एसआइ मो दिलशाद ने घट’नास्थल की जांच की. उन्होंने मृ’तक विकास का मोबाइल, उसके गले में लगा फं’दा सहित कुछ अन्य सामान को जब्त किया है. मामले में पुलिस कई घंटे तक सुसाइड नोट की भी तलाश करती रही. पर कमरे में किसी भी प्रकार का सु’साइड नोट नहीं मिला। थानाध्यक्ष ने बताया कि बुधवार को श’व का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. मृ’तक की पत्नी के बयान के आधार पर किन धाराओं में केस दर्ज होगा इसका निर्णय लिया जायेगा. घ’टना की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारियों को दे दी गयी है.
Be First to Comment