Press "Enter" to skip to content

भागलपुर के मायागंज अस्पताल में नवजात बच्चा चो’री, मां का रो-रोकर बुरा हाल

भागलपुर: भागलपुर में एक दिलदहला देने वाली घट’ना सामने आयी है. बताया जा रहा है कि मायागंज अस्पताल के गायनी वार्ड से एक नवजात बच्चे की चो’री कर ली गयी. बच्चे का जन्म रविवार की रात 11 बजे हुआ था. घ’टना तब हुई जब मेजर ऑपरेशन से हुए प्रसव के बाद बच्चे की मां काजल कुमारी (30) इंडोर गायनी वार्ड में अपने बेड पर सोयी हुई थी. एक कजली रंग की साड़ी पहनी महिला चेहरे पर गुलाबी कलर का दुपट्टा लगाये बेड से बच्चे को लेकर फ’रार हो गयी. घट’ना के बाद गायब बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. ऑपरेशन के बाद बच्चा गा’यब होने के सदमे से वह बदहवास हो गयी है. बताया जा रहा है कि बच्चे की चोरी सोमवार सुबह पांच बजे हुई है.

परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही बरतने का लगाया आरोप, मामला दर्ज, जांच में  जुटी पुलिस | After labor pain, the woman gave birth to a son. Theft  happened in the morning itself.

जिस समय बच्चे की ‘चो’री हुई, उस समय नवजात के पिता व नाथनगर नूरपुर निवासी लखपति तांती खाना लाने के लिए घर चले गये थे. वहीं जच्चा-बच्चा के साथ मौजूद लखपति तांती की मां मंजू देवी बाथरूम चली गयी थी. बेड पर मां को सोते देख व बच्चे को अकेला पाकर एक महिला बच्चे को लेकर चुपचाप वार्ड से बाहर निकल गयी. वह अस्पताल के सिटी स्कैन सेंटर व मेन गेट होकर बाहर निकली. घटना के बाद जैसे ही मंजू देवी बेड के पास पहुंची, बच्चे को नहीं पाकर उसने काजल को उठा कर जानकारी ली. बच्चे को नहीं पाकर मंजू देवी ने तत्काल इसकी जानकारी नर्स व गार्ड को दी. वहीं घर पर सूचना देने के बाद पिता के साथ कई लोग अस्पताल पहुंच गये. सभी लोगों ने मिलकर पूरे अस्पताल में बच्चे को ढूंढा. बच्चा नहीं मिलने के बाद पिता लखपति तांती ने इसकी लिखित सूचना बरारी पुलिस को दी.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *