Press "Enter" to skip to content

भीषण गर्मी में चो’रों की हो रही चांदी: छत पर सो रहे थे परिवार के लोग, लाखों की संपत्ति ले भागे शा’तिर

जमुई: अक्सर ठंड बढ़ने के साथ ही चोरी की घट’नाएं बढ़ जाती हैं लेकिन इस भीषण गर्मी में भी शा’तिर चो’रों की चांदी कट रही है। गर्मी के कारण लोग घर के छतों पर सोने चले जाते हैं जिसका फायदा चोर उठा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जमुई से सामने आया है, जहां रात के अंधेरे में घर में घुसे चो’रों ने गहने और कैश समेत करीब 8 लाख की संपत्ति चु’रा ली लेकिन इस बात की भनकर घर की छत पर सो रहे परिवार के लोगों को नहीं लगी। घट’ना सिकंदरा थाना क्षेत्र के कैथवारा गांव की है।

जमुई में चोरों ने उड़ाया 3 लाख का सामान, 2 लाख के गहने भी थे | Thieves  looted goods worth 3 lakhs in Jamui, jewelry worth 2 lakhs was also there -  Dainik Bhaskar

बताया जा रहा है कि कैथवारा गांव निवासी मनोज सिंह भीषण गर्मी के कारण शुक्रवार की रात घर की छत पर सोने के लिए चले गए थे। घर में परिवार को कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था, जिसका फायदा शातिर चो’रों ने उठा लिया। देर रात चो’र घर में घुसे और घर में रखे सोने चांदी के गहनों के साथ साथ एक लाख 10 हजार रुपए कैश चुरा लिया। चोरों ने करीब 8 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। चोर उत्पात मचाते रहे लेकिन घर के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी।

शनिवार की सुबह जब घर के सदस्यों की नींद खुली और वे छत से नीचे उतरे तो घर का सारा सामान बिखरा पाया। इसके बाद परिवार के लोगों के पैरों तले से जमीन खीसक गई। पी’ड़ित परिवार द्वारा घट’ना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने चो’रों को जल्द ही गिर’फ्तार कर लेने का भरोसा दिलाया है। बता दें कि सिकंदरा थाना क्षेत्र में बढ़ती अप’राध की घट’नाओं से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from JAMUIMore posts in JAMUI »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *