बांका: बिहार के बांका में थाना क्षेत्र के विशंभरचक गांव में एक आम के लिए पी’ट-पी’ट कर बच्चे की ह’त्या कर दी गयी. घट’ना के विरोध में परिजनों व स्थानीय ग्रामीणों ने अमरपुर-भागलपुर मुख्य मार्ग के जाम कर दिया. हालांकि, जाम की सूचना मिलते ही जाम स्थल पर दलबल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों को समझाबुझा कर जाम को हटाया।
जानकारी के अनुसार, गत मंगलवार को उक्त गांव निवासी संजय मंडल का पुत्र ढिबा मंडल गांव स्थित सोमनाथ महादेव मंडल के समीप आम के पेड़ से आम तोड़ रहा था. इसी दौरान पेड़ से एक पका हुआ आम नीचे जमीन पर गिर गया. उस आम को बभनगामा गांव के रुपाली मंडल का 10 वर्षीय पुत्र वासुकी मंडल ने उठाकर खा लिया. इसको लेकर ढिबा मंडल ने वासुकी मंडल के साथ मा’रपीट की।
घ’टना के बाद मंगलवार की देर रात ही बच्चे की तबीयत खराब हो गयी, जिसे परिजन लेकर रेफरल अस्पताल गये. वहां से डॉक्टरों ने भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौ’त हो गयी. थानाध्यक्ष ने बताया है कि परिजनों का बयान मायागंज अस्पताल में लिया गया है. जहां मा’रपीट करने वाले लोगों को आरो’पित बनाया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. मृ’तक के दिव्यांग पिता रुपाली मंडल व मां रुचि देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृ’तक दो भाई व एक बहन है. पिता आइस्क्रीम बेचकर अपने घर का भरण पोषण करता है.
ग्रामीणों ने बताया कि घ’टना के बाद से आरो’पी ढिबा मंडल अपने घर से फ’रार है. हालांकि, इसे लेकर गांव के कुछ लोगों ने उसके घर के बाहर भी प्र’दर्शन किया. पुलिस का कहना है कि मामले में आरो’पी की गिर’फ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उसे जल्द से जल्द गिर’फ्तार कर लिया जाएगा. थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. अभी मृ’तक के माता-पिता का बयान दर्ज कर लिया गया है.
Be First to Comment