मुजफ्फरपुर: संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ के मद्येनजर समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई। आपदा के अपर समाहर्ता अजय कुमार ने पीपीटी के माध्यम से उपस्थित सदस्यों के सामने आपदा के तैयारी की रूप रेखा रखी।सभी प्रखंडों में वर्षा मापक यंत्र कार्यरत होने के संबंध में निरीक्षण करने, प्रतिदिन सुबह 8 बजे वर्षा माप के समन्वय प्रतिवेदन करे, संकटग्रस्त की पहचान करे साथ ही धात्री एवं गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर सूचीबद्ध करने का निदेश दिया गया।
तटबंधों की सुरक्षा को लेकर कार्यपालक अभियंता को निरीक्षण करने साथ ही 3 दिन के भीतर सभी संबंधित अंचलाधिकारी प्रतिवेदित करेंगें। अनुमंडल पदाधिकारी और कार्यपालक अभियंता संयुक्त रूप से निरीक्षण करे। कंट्रोल रूम 15 जून से लगातार कार्यशील रहेगा। जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र निरंतर चालू है। आपातकालीन संचालन केन्द्र से प्रतिदिन कर्मी आपदा को लेकर प्रतिवेदित करेंगें। नाव का रजिस्ट्रेशन, परमिट, फिटनेस तथा उसके एकरारनामा के संबंध में अद्यतन करने का निदेश दिया गया।
20 जून तक वांछित नावों का पंजीकरण करा ले। शरण स्थल पर शौचालय, पेयजल, बैनर, आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया । कैंप इंचार्ज को भी चिन्हित कर ले । अगलगी, वज्रपात ससमय रिपोर्ट भेजने का निदेश सीओं दिया गया। बैठक में एडीएम राजस्व संजीव कुमार, एडीएम आपदा परीक्ष्यमान आईएस साराअशरफ, डीटीओ, आपदा प्रभारी तथा संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
Be First to Comment