Press "Enter" to skip to content

‘1 लाख रुपए लेकर ग’र्भपात करा दो…’, भागलपुर में पंचायत ने लगाई नाबालिग से रे’प की कीमत

भागलपुर: बिहार के भागलपुर से इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. यहां एक पंचायत के सरपंच ने नाबालिग से दु’ष्कर्म जैसे संगीन अप’राध की भी कीमत लगा दी. यहां पहले एक नाबालिग लड़की से दु’ष्कर्म किया जाता है. जब वह गर्भवती हो जाती है तो सरपंच एक लाख रुपये लेकर समझौता करने का प्रस्ताव देता है और पी’ड़िता का ग’र्भपात कराने का आदेश देता है. पी’ड़िता के पिता ने इसकी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. आरो’पी पहचान अमित शाह (21) के रूप में हुई है. जो बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है.

Bhagalpur Panchayat Sarpanch Said Get An Abortion By Taking Rs 1 Lakh  Accused Arrested | Bhagalpur: '1 लाख रुपए लेकर गर्भपात करा दो...', भागलपुर  में पंचायत ने लगाई नाबालिग से रेप की

पुलिस ने आरो’पी को गिर’फ्तार कर लिया है और नाबालिग का मेडिकल कराने की तैयारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक, आरो’पी ने शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ शारी’रिक सं’बंध बनाए थे. जब लड़की के पेट में दर्द उठने लगा, तो पी’डिता के परिजन उसे अस्पताल लेकर गए. वहां जांच में लड़की 6 महीने की गर्भवती निकली. लड़की के गर्भवती होने पर पीड़ि’ता के परिवार को इस पूरे कांड की जानकारी हुई.

पी’ड़िता ने तब अपने परिजनों को बताया कि गांव के ही अमित नाम के लड़के ने शादी का झां’सा देकर कई बार शा’रीरिक सं’बंध बनाए. जब वह गर्भवती हो गई, तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया. इस पर पी’ड़िता के पिता गांव के सरपंच के पास शिकायत करने को पहुंचे. सरपंच ने लड़के को बचाते हुए पी’ड़ित पिता को एक लाख रुपये लेकर मामले को रफा-दफा करने की सलाह दी और लड़की का गर्भपात कराने को कहा.

हालांकि, नाबालिग लड़की के पिता ने अमित पर रे’प का मामला दर्ज करवाया है. डीएसपी सुनील कुमार के मुताबिक, बच्ची का मेडिकल कराने के बाद 164 का बयान दर्ज कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *