Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: भीषण अ’ग्निकांड में कई घर ज’ले, लाखों की संपत्ति स्वा’हा, मवेशियों की भी मौ’त

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में अग’लगी की घट’ना में कई घर ज’ल गए जबकि लाखों की संपत्ति स्वा’हा हो गई। हथौड़ी थाना क्षेत्र के डकरामा गांव में गुरुवार को आ’ग ने देखते ही देखते करीब आधा दर्जन से अधिक घरों को अपनी च’पेट में ले लिया। अ’गलगी की इस घ’टना के बाद गांव में चीख पुकार मच गई जबकि करीब आधा दर्जन मवेशी भी इस अ’गलगी में ज’लकर रा’ख हो गए।

आधा दर्जन से अधिक घर जले, 15 लाख की संपत्ति राख | More than half a dozen  houses burnt, property worth 15 lakhs reduced to ashes - Dainik Bhaskar

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को जब सभी लोग अपने अपने काम में लगे थे इसी दौरान एक घर में आ’ग लग गई। देखते ही देखते आग ने एक के बाद एक कई घरों को अपनी चपे’ट में ले लिया। अ’गलगी की इस घ’टना में एक शख्स बुरी तरह से झुल’स गया वहीं लाखों की संपत्ति ज’लकर रा’ख हो गई।

 

स्थानीय लोगों द्वारा घट’ना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची फा’यर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गं’भीर रूप से झुल’से शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल अ’गलगी के कारणों का पता नहीं चल सका है।

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *