Press "Enter" to skip to content

‘मम्मी माफ़ कर दो अब नहीं सहा जाएगा…. ‘, न्यू’ड तस्वीर वायरल करने की ध’मकी से परेशान गर्लफ्रैंड ने किया ये काम

भागलपुर: इश्क का खुमार बेहद नशीला होता है।  इसमें पड़े जोड़े अपनी सुध-बूद तक खो देते हैं। उन्हें लगता है कि उनके आशिक या महबूबा द्वारा कही गई बातें ही सच है। लेकिन, इसमें पड़े लोगों की नींद तब टूटती है जब उसके साथ कुछ गलत काम हो जाता है। अब एक ऐसा ही मामला भागलपुर से निकल कर सामने आ रहा है। यहां बॉयफ्रेंड के ब्लैकमेलिंग से तंग आकर एक छात्रा ने बड़ा ही खौफनाक कदम उठाया है।

boyfriend used to threat to throw acid to girlfriend if she marry somewhere  else police arrested him in two hours - कहीं और शादी करने पर प्रेमिका को  एसिड फेंकने की धमकी

दरसअल, तातारपुर थानाक्षेत्र के एक इंटर स्तरीय स्कूल से इंटर की पढ़ाई करने वाली 17 वर्षीय छात्रा की कुंदन से दोस्ती हुई। धीरे – धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गया। इसी प्यार का लड़के ने गलत फायदा उठाया और अपनी प्रेमिका का गंदा फोटो और वीडियो मोबाइल में बना लिया। अब वह पिछले कई दिनों से लड़की को इसी आधार पर ब्लैकमेल कर रहा था।

बताया जा रहा है कि, छात्रा के ब्वायफ्रेंड कुंदन कुमार ने  कॉल किया और अश्ली’ल फोटो के आधार पर उसे ब्लैकमेल करने लगा। पी’ड़िता ने अपने मां को इसके बारे में जानकारी दी और उसने कहा कि अब वो ये सब सहन नहीं करेगी। जिसके बाद उसकी मां उसके किसी तरह समझा – बुझाकर कर उस समय तो मामला शांत कर दिया। लेकिन, उसके बाद प्रेमी ने वापस से कॉल किया और धम’की दी। जिसके बाद छात्रा ने मां को कॉल किया और कुंदन की हरकतों और धमकियों की जानकारी दी। इसके बाद उसने बस कॉल काटते ही अपने शरीर पर केरोसिन उड़ेल आ’ग लगा ली।

इधर, इस घ’टना के बाद जोगसर पुलिस को इस घट’ना की जानकारी दी गयी। श’व का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कवायद शुरू कर दी है। पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस ने छात्रा का मोबाइल जब्त कर जांच कर रही है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *