Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर में अधेड़ की गला रे’तकर ह’त्या, बथान में मिला खू’न से सना श’व, आरो’पी फ’रार

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में बदमा’शों ने एक अधेड़ शख्स की गला रे’तकर ह’त्या कर दी। मृ’तक का खू’न से सना श’व बथान से मिलने के बाद इलाके के लोगों में स’नसनी फैल गई है। घ’टना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस डॉ’ग स्क्वा’यड की मदद से मामले के छानबीन में जुट गई है। घट’ना सरैया थाना क्षेत्र के भटौलिया गांव की है।

Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर में अधेड़ की गला रेतकर हत्या, आरोपी फरार,  murder in muzaffarpur by slitting his throat

मृ’तक की पहचान कामेश्वर पासवान के तौर पर हुई है, जो गांव के ही धर्मराज चौधरी के यहां बचपन से ही रहकर काम करता था। बताया जा रहा है कि कामेश्वर पासवान हमेशा अपने काम में लीन रहता था और ज्यादा किसी से कोई मतलब नहीं रखता था। रविवार की सुबह कामेश्वर पासवान देर तक बथान से बाहर नहीं निकला। जब लोग उसे जगाने के लिए पहुंचे तो उसका खू’न से सना श’व’ देखकर लोग हैरान रह गए।

ग्रामीणों द्वारा घट’ना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। घट’नास्थल पर डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि मृ’तक कामेश्वर पासवान के साथ करीब 6 महीने से रह रहा बहिलवारा रूपनाथ का रहनेवाला मोहन झा वा’रदात के बाद से फ’रार बताया जा रहा है। मौके पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन भी पहुंचे हैं और घट’ना की जानकारी ले रहे हैं। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *