मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर शहर में स्थित ‘बाबा गरीबनाथ मंदिर’ को राज्य का ‘देवघर’ भी कहा जाता है। यह मंदिर आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है। मान्यता है कि इस मंदिर में भक्ति-भाव से मांगी गई भक्तों की सभी मुरादें पूरी होती हैं।
देश के कोने-कोने से श्रद्धालु इस मंदिर में अपनी मुरादें लेकर जाते हैं। यहां आने वाली सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, इसलिए बाबा गरीबनाथ मंदिर ‘मनोकामनालिंग’ के नाम से भी मशहूर है।
सावन के महीने में इस मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। देवघर की तर्ज पर बाबा गरीबनाथ धाम में भी डाक बम गंगा जल लेकर महज 12 घंटे में बाबा का जलाभिषेक करने की परंपरा रही है। हर साल कांवड़ियों की संख्या में 10-15 फीसदी बढ़ोतरी हो रही है।
Be First to Comment