Press "Enter" to skip to content

छपरा में आ’ग से झु’लसी दुल्हन की मौ’त, रस्म के दौरान हुआ था ब्ला’स्ट; दो अन्य की भी गई जा’न

छपरा: बिहार के छपरा जिले में मंगलवार को एक शादी समारोह वाले घर में द’र्दनाक हाद’सा हुआ. गै’स ली’क होने के कारण अचानक सिलेंडर ब्ला’स्ट करने से आ’ग लग गयी और इस घ’टना में दुल्हन सहित 8 लोग बुरी तरह झु’लस गये थे. वही ज’ख्मी दुल्हन समेत दो महिलाओं की मौ’त हो गयी है. .

bride died who burned in cylinder blast in chapra saran bihar news skt |  बिहार: छपरा में आग से झुलसी दुल्हन ने तोड़ा दम, मटकोर की रस्म के दौरान गैस  सिलेंडर लीकेज

गैस ली’क होने के कारण अचानक सिलें’डर ब्ला’स्ट करने से आ’ग लग गयी और इस घट’ना में 8 लोग बुरी तरह झु’लस गए थे. आनन-फानन में सभी घाय’लों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.  घर में शादी का माहौल था. कल मटकोर और शिव चर्चा का कार्यक्रम था. गैस सिलेंडर पर खाना बनाने की तैयारी की जा रही थी. गैस सिलेंडर लि’केज था लेकिन किसी को पता नहीं चल सका. जैसे ही माचिस की तिल्ली जलाई गयी तभी सिलेंडर में आग पकड़ लिया और सिलेंडर ब्लास्ट होने से अफरा-तफरी मच गयी.

आ’ग इतनी भयानक थी कि इस दौरान एक दर्जन लोग आ’ग की च’पेट में आ गये. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से करीब 8 लोगों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घट’ना में तीन महिलाएं भी गं’भीर रूप से झुल’स गयी. हा’लत गं’भीर होता देख महिलाओं को छपरा सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर किया गया. महिलाओं का शरीर 80 परसेंट से ज्यादा जल चुका है.

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »
More from CHHAPRAMore posts in CHHAPRA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *