आरा: बिहार के आरा में दुल्हन की विदाई को लेकर जमकर चा’कूबाजी हुई. जिसमें दूल्हा दुल्हन दोनों गं’भीर रूप से घाय’ल हो गए. दोनों को नजदीकी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. यह मामला जिले के नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला मोहल्ला का है. जहां दुल्हन की मां उसकी विदाई कराने ससुराल आई तो दुल्हे ने विदाई करने से मना कर दिया. जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई. जिसके बाद जमकर मा’रपीट और चा’कूबाजी हुई.
वही घा’घायल यल दुल्हन रेशमा ने बताया कि 2 मई को बड़े ही धूमधाम से उसकी शादी हुई थी. वह 3 तारीख को अपने ससुराल आई थी. वहीं 4 तारीख से ही उसके ससुराल वाले घर का सारा काम उससे करवाने लगे. उसने बताया कि मेरे ससुराल आने के दो दिन बाद से ही उसके पति द्वारा उसे मा’रा जाता था. जिसके बाद रेशमा ने अपनी आप बीती परिवार वालों को बताई। घट’ना के बारे में जानकर शुक्रवार को जब रेशमा की मां उसकी विदाई कराने ससुराल आई. तभी उसके पति और परिवार वालों ने विदाई करने से इंकार कर दिया. इसी बात को लेकर उनके बीच तू-तू मैं-मैं हुई. जिसके बाद उसके पति ने खुद से अपना गला काट लिया. साथ ही उसे भी हाथ का’टने के लिए मजबूर कर दिया.
वही घाय’ल दुल्हे संतोष कुमार की मां ने बताया कि 2 मई को रेशमी कुमारी से उनके बेटे की शादी हुई थी. आज उसकी सास और भाई विदाई कराने के लिए उनके घर आए थे.लेकिन उनके बेटे ने विदाई करने से मना कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई. जिसके बाद रेशमी ने उस पर धार’दार हथि’यार से हम’ला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घा’यल हो गया. घ’टना’ के बाद उसे इलाज के लिए आरा हॉस्पिटल लाया गया.
Be First to Comment