Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: शिव भक्तों के लिए अच्छी खबर, इस बार सावन में 8 बार होगा भगवान का जलाभिषेक

मुजफ्फरपुर:  मान्यताओं के अनुसार शिव भक्तों के लिए पूजा पाठ के लिए सबसे पवित्र  महीना सावन माह को माना जाता है. इस बार सावन के महीने में कई तरह के संयोग बन रहे हैं. इस बार के श्रावणी मेले में विभिन्न त्योहारों के साथ-साथ कुल आठ सोमवारी है. इस साल 30 दिनों के सावन माह की जगह सावन का महीना 49 दिनों का होगा।

Muzaffarpur News: शिव भक्तों के लिए अच्छी खबर, इस बार सावन में 8 बार होगा  भगवान का जलाभिषेक, there will be eight mondays in month of sawan 2023

दरअसल हिंदू धार्मिक ग्रंथों के अनुसार इस साल मलमास लग रहा है, जिसके कारण यह 19 वर्षों के बाद संयोग बना है आगामी 18 जुलाई से लेकर 16 अगस्त तक मलमास रहेगा. इससे 2 माह तक सावन का महीना होने के कारण सभी आठ सोमवारी को शिव भक्त भगवान का जलाभिषेक कर पाएंगे. ऐसी मान्यता है कि मलमास में पूजा अर्चना की खास महत्ता होती है. जानकार बताते हैं कि इस साल सावन में दुर्लभ मणिकांचन योग भी लग रहा है, जिसे शुभकारी बताया जाता है वही भाई-बहन के प्रेम की प्रतीक पावन पर्व रक्षाबंधन का भी संयोग सावन के महीने में ही है।

इस सिलसिले में पूछे जाने पर उत्तर बिहार के सबसे बड़े शिवालयों में एक मुजफ्फरपुर के बाबा गरीब नाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने कहा कि इस बार मलमास लगने के कारण काफी अच्छा संयोग है. शिव भक्तों के लिए यह खुशी का महीना है. हर साल तो चार सोमवार को ही जलाभिषेक करते थे, लेकिन इस बार 8 सोमवार को जलाभिषेक कर सकेंगे ऐसा संयोग 19 वर्षों के बाद हुआ है.

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from ReligionMore posts in Religion »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *