जमुई: बिहार के जमुई में ला’पता बच्ची का श’व बरामद हुआ है. मामला टाउन थाना क्षेत्र का है. जहां रविवार दोपहर घर के पास खेल रही दो साल की बच्ची गाय’ब हो गई थी. जिसका श’व पुलिस ने सोमवार कि देर रात शहर के झाझा बस स्टैंड के पास एक कचरे की ढेर से बरामद किया है. पुलिस ने बरामद श’व को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में आरो’पी’ को भी गि’रफ्तार कर लिया है।
वहीं 2 वर्षीय मृ’तक बच्ची की टाउन थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. घट’ना को लेकर मृ’तक बच्ची के पिता ने बताया कि रविवार की दोपहर बच्ची मेरे पास घर में खेल रही थी. तभी मेरी आंख लग गई और मैं सो गया. उसी दौरान पड़ोस का ही रहने वाला युवक शरा’ब के न’शे में आया और बच्ची को न’शे की दवा खिला दी. उसके बेहोश होने के बाद उसे झोले में बंद कर कंधे पर उठाकर वहां से वो निकल गया.
यह पूरी वा’रदात का वीडियो फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पड़ोसी युवक द्वारा कंधे पर लेकर जाने के दौरान झोला में बच्ची छटपटा रही है. परिजनों ने आशंका जाहिर करते हुए पड़ोसी युवक पर बच्ची का अपह’रण करके उसकी ह’त्या कर श’व को कूड़े के ढेर में फेंक देने का आरो’प लगाया है. इधर सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरो’पी को गि’रफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है. वहीं घट’ना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Be First to Comment