Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: पिया के नाम मेहंदी रचाकर दुल्हन प्रेमी संग भागी, घर में मंगलगीत गाती रही महिलाएं

मुजफ्फरपुर: आपने इश्क और मोहब्बत के कई मामले सुने होंगे. लेकिन एक ऐसा मामला आया है. जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. युवती होने वाले पिया के नाम की मेहंदी लगाकर प्रेमी के साथ फरार हो गयी. घर से दुल्हन के भागने की खबर सुनते ही परिजन हक्का-बक्का रह गये. परिजनों ने फौरन थाने में एक युवक को नामजद करते हुए अपह’रण का मामला दर्ज कराया.पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Muzaffarpur Love Story: पिया के नाम मेहंदी रचाकर दुल्हन प्रेमी संग भागी, घर  में मंगलगीत गाती रही महिलाएं, bride absconding with lover in muzaffarpur  kidnapping case filed against lover

मामला बोचहां थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां एक युवती की शादी होने वाली थी. घर में महिलाएं मंगलगीत गा रही थी. दुल्हन की मेहंदी रस्म की तैयारी चल रही थी. तभी युवती मौके की नजाकत को देखते हुए अपने शादीशुदी प्रेमी के संग फरार हो गई. युवती के भागते ही परिवार वाले जहां अपनी बिटिया की शादी के लिए सारी रस्मों रिवाज के साथ तैयारी कर रखी थी. उनके सभी अरमानों पर पानी फेर दी. उनकी लाडली ने और अपने प्रेमी के साथ नौ दो ग्यारह हो गयी.

पूरा मामला मंगलवार की दोपहर का है. शाम में मटकोर की रस्म थी. आज यानी बुधवार को शादी होने वाली थी. लेकिन प्रेमी-प्रेमिका को आशिकी का भूत चढ़ा और परिवार की सारी तैयारियों को छोड़ अपने प्रेमी के साथ भाग गई. पीड़िता के परिजनों ने गांव के ही एक युवक को नामजद करते हुए अपह’रण कर लेने का स्थानीय थाना में आवेदन दिया. बताया जाता है कि दोनों के बीच कई वर्षों से इश्क मोहब्बत चल रहा था. लड़का शादीशुदा था. जिसे 2 बच्चे भी हैं. लेकिन इसी बीच अपने गांव के ही लड़की को दिल दे बैठा था.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *