Press "Enter" to skip to content

मटन पार्टी पर सियासत: BJP के सम्राट पर केस दर्ज कराएगी JDU, दो दिन का दे दिया अल्टीमेटम

पटना: जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह के मटन पार्टी को लेकर बिहार में सियासी संग्राम छिड़ गया है। बीजेपी ने यह आरोप लगाने पर कि ललन सिंह की मटन पार्टी में कार्यकर्ताओं के बीच शराब बांटी गई, इसपर जेडीयू भड़क गई है। जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को दो दिनों का अल्टीमेटम दे दिया है। उन्होंने कहा है कि दो दिनों के भीतर सम्राट चौधरी यह साबित नहीं कर पाते हैं कि मटन पार्टी में श’राब बांटी गई है तो जेडीयू उनके खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज कराएगी।

Samrat Choudhary BJP accuses Nitish Kumar JDU 10 thousands crore liquor  scam - शराब की होम डिलीवरी से जेब भर रहे नीतीश, JDU के खाते में 10 हजार  करोड़ आए; सम्राट चौधरी

दरअसल, बीते 14 मई को जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने मुंगेर में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के लिए मटन पार्टी का आयोजन किया था। अब इस मटन पार्टी को लेकर विवाद छिड़ गया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के यह कहने पर कि जेडीयू के लोग अभी से ही वोट के लिए भोज भात और दा’रू की व्यवस्था में जुटे हैं और ललन सिंह की मटन पार्टी में कार्यकर्ताओं के शरा’ब बांटी गई, इसपर जेडीयू ने कड़ी आपत्ति जता दी है। जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने सम्राट चौधरी को दो दिन का समय दिया है कि वे अपने बयान के लिए मांफी मांगें, नहीं तो जेडीयू जिलाध्यक्ष की तरफ से कोर्ट में केस दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार में शरा’बबंदी कानून लागू है, यदि उनके पास कोई शराब बांटने के कोई सबूत हैं तो उसे पेश करें नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उमेश कुशवाहा यहीं नहीं रुके उन्होंने सम्राट चौधरी क़ो मानसिक रोग से ग्रसित बताते हुए कहा कि बीजेपी ने सम्राट चौधरी को जो जिम्मेदारी दी है, वे उसके लायक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेताओं को उनके मानसिक रोग का इलाज करना चाहिए। वहीं लैंड फॉर जॉब स्कैम में आरजेडी विधायक किरण देवी के घर सीबीआई की रेड पर उन्होंने कहा कि यह सब चलता रहता है। केन्द्र सरकार के तोते का यही काम है, इससे पहले भी कई छापेमारी हुई लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *