मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र में एक युवती ने अपनी दीदी के देवर पर शादी का झां’सा देकर यौ’न ‘शो’षण करने और पेंग्नेंट होने के बाद उसे छोड़कर फ’रार हो जाने का मामला दर्ज कराया था। प्रेमी विकास की शादी दूसरी जगह करने की बात सामने आने पर पी’ड़िता ने थाने में मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद सरैया एसडीपीओ ने पी’ड़िता को न्याय का भरोसा दिलाया था। पी’ड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरो’पी प्रेमी की गिर’फ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की। पुलिस की दबिश को देखते हुए आ’रोपी अचानक पी’ड़िता के घर पहुंच गया और प्रेमिका से शादी करने की बात करने लगा। जिसके बाद करजा थाना क्षेत्र के एक मंदिर में दोनों ने शादी कर ली। पीड़ि’ता ने पुलिस को धन्यवाद कहा और इस बात की जानकारी दी।
लोगों का कहना था कि पुलिस की कार्रवाई का ही नतीजा है कि पी’ड़िता को आखिरकार न्याय मिल गया। सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि 4 दिन पहले पी’ड़िता ने अपने प्रेमी के खिलाफ करजा थाने में केस दर्ज कराया था और न्याय की गुहार लगाई थी। जिसके बाद पुलिस आ’रोपी की गिर’फ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। पुलिस की दबिश से घबराकर आ’रोपी शादी के लिए तैयार हुआ। फिर दोनों ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर मंदिर में जाकर शादी कर ली। पी’ड़िता को भरोसा था कि पुलिस उसे न्याय जरूर दिलाएगी।
Be First to Comment