Press "Enter" to skip to content

भागलपुर में दोस्त के बहन की शादी में गए 9वीं के छात्र को चा’कू से गो’दा, इलाज के दौरान हुई मौ’त

भागलपुर:  बिहार के भागलपुर में अपराधियों का खुंखार चेहरा देखने को मिला है. बताया जा रहा है कि तातारपुर थाना क्षेत्र के गोलाघाट इलाके में बुधवार की देर रात शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे एक छात्र की ह’त्या कर दी गयी. छात्र को अपरा’धियों ने चा’कू से कई बार गो’दा. चीख-पुकार सुनकर लोग जब पहुंचे तो छात्र को घा’यल अवस्था में देखा. इसके बाद, उसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौ’त हो गयी. घट’ना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही, पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गयी।

Murder of Doctor by cutting Throat in East Champaran Bihar Police detains  Mai of Doctor Interrogation on - Bihar Crime: किचेन के चाकू से गला रेत  डॉक्टर की हत्या, नौकरानी हिरासत में;

मृ’तक की पहचान जगदीशपुर स्थित बलुआचक के रहने वाले बिट्टू मंडल का 17 वर्षीय बेटा आशीष कुमार के रुप में हुई है. वो खंजरपुर स्थित कोयला घाट में अपने ननिहाल में रहता था और नौवी कक्षा का छात्र था. परिजानों को घट’ना की जानकारी मिलने के बाद से घर में चीख-पुकार मच गयी. परिजनों ने बताया कि छात्र का किसी से कोई वि’वाद नहीं था. और ना ही उनके परिवार के किसी सदस्या का किसी व्यक्ति से किसी तरह का विवाद है. ऐसे में बच्चे को क्यों मा’रा गया इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है।

घ’टना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि मृ’तक छात्र का नाम आशीष बताया जा रहा है. वो अपनी दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने के लिए गोला घाट गया था. अज्ञात लोगों ने वहां उसकी चा’कूओं से गो’दकर ह’त्या कर दी. आशंका है कि शादी समारोह में उसे ले जाने वाले अभिषेक उर्फ दयालु सहित अन्य दोस्तों के साथ समारोह के दौरान पार्टी की थी. उसी दौरान हुए वि’वाद में दयालु ने छु’रा मा’रकर उसकी ह’त्या कर दी गई. परिजनों ने बताया कि आशीष ने इसी साल जिला स्कूल में 9वीं कक्षा में दाखिला लिया था।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *