Press "Enter" to skip to content

पूर्णिया कोर्ट परिसर में अचानक गि’रा पेड़, 3 लोग पेड़ के नीचे द’बे, हालत ना’जुक

पूर्णिया: पूर्णिया के व्यवहार न्यायालय परिसर में बुधवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब वर्षो पुराना पेड़ अचानक गिर पड़ा। और पेड़ के नीचे 3 लोग द’ब गए। इस हाद’से में गं’भीर रूप से घा’यल सभी 3 युवकों को आनन -फानन में जीएमसीच पूर्णिया में भर्ती कराया गया है। इनमे से एक की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। इस हा’दसे  में एक दुकान भी बुरी तरह क्ष’तिग्रस्त हो गया। वहीं एक कार समेत दो अन्य वाहनों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

एक की हालत नाजुक, पेड़ का बूढ़ा होना बनी हादसे की वजह | The condition of one is critical, the old age of the tree became the reason for the accident -

बुधवार की दोपहर करीब 3:45 बजे पूर्णिया कोर्ट में यह घ’टना हुई। कचरी रोड स्थित वर्षो पुराना पेड़ व्यवहार न्यायालय गेट नंबर 2 था जो अचानक गिर गयी। जिसमें दबकर तीन लोग घा’यल हो गये। इस हाद’से में घा’यल युवकों में एक की पहचान संदीप कुमार के रूप में हुई है। जो कचहरी रोड स्थित दुकान लगाता है। तो वहीं दूसरे युवक की पहचान सीम विक्रेता अनिल कुमार के रूप में हुई है। जबकि घा’यल तीसरा युवक कचहरी के काम से ही आया हुआ था। हालांकि घायल तीसरे युवक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »
More from PURNIAMore posts in PURNIA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *