Press "Enter" to skip to content

जमुई में महिला डॉक्टर ने की खुदकु’शी, पंखे से फं’दा लगाकर दे दी जा’न: 10 दिन पहले तय हुई थी शादी

जमुई: जमुई में 32 साल की महिला डॉक्टर ने खुद’कुशी कर ली। डॉक्टर रानी इंद्रा भारती का श’व उनके घर में ही फं’दे से ल’टका मिला। 10 दिन पहले ही समस्तीपुर के एक डॉक्टर से उसकी शादी तय हुई थी। रानी इंद्रा भारती बांका जिले के खेसर में तैनात थी। छोटे भाई का कहना है कि उसे 8 महीने से सैलरी नहीं मिली थी, जिसकी वजह से वो परेशान चल रही थी।

दस दिन पहले ही तय हुई थी डॉक्टर से शादी, भाई ने कहा- 8 महीने से नहीं मिली  थी सैलरी | The marriage with the doctor was fixed ten days ago, the

मामला सोमवार की देर शाम टाउन थाना क्षेत्र के सिरचन नवादा मोहल्ले का है। डॉक्टर के पिता का नाम प्रमोद पंडित है। छोटे भाई राजन ने बताया कि अगस्त 2022 से रानी को सैलरी नहीं मिल रही थी, जिसके कारण इसने यह कदम उठाया है। डॉक्टर रानी बांका जिले के खेसर में तैनात थी। फिलहाल छुट्टी में वह अपने घर जमुई आई हुई थी। कोरोना काल के दौरान रानी ने जमुई सदर अस्पताल में भी ड्यूटी की थी।

डॉक्टर की ला’श उनके घर में ‘फंदे से लट’की मिली है। जिस वक्त उसने आत्मह’त्या की घर में वो अकेली थी। छोटा भाई जब घर पहुंचा तो उसने बहन को फं’दे से लट’का देखा। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। टाउन थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बेटी की मौ’त के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। टाउन थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी भी सदर अस्पताल पहुंचे, जहां मृतक के परिजन से पूरी जानकारी ली।

थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि महिला डॉक्टर की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौ’त हुई है। फिलहाल मृ’तक के परिजन के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

Share This Article
More from JAMUIMore posts in JAMUI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *