Press "Enter" to skip to content

लड़की संग तमं’चे पर डिस्को पड़ा भारी, ग्रामीणों ने धु’नाई कर दो युवकों को किया पुलिस के हवाले

भागलपुर: बिहार में नरकटियागंज शिकारपुर थाना के चमुआ गांव में एक शादी समारोह में आयोजित आर्केस्ट्रा में न’शे में देशी क’ट्टे के साथ उत्पात मचाते दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। युवकों के पास से एक देशी क’ट्टा,एक जिंदा का’रतूस, तीन चा’कू, एक चो’री की बाइक व मोबाइल आदि बरामद किए गए हैं। इससे पहले  लोगों ने बांध कर दोनों की जमकर धु’नाई की।

Two goons arrested with arms dancing in marriage orchestra in Narkatiyaganj  Betia Bihar - बिहारः लड़की संग तमंचे पर डिस्को पड़ा भारी, ग्रामीणों ने  घुनाई कर दो को पुलिस के हवाले किया;

धरा’ए युवकों की पहचान चानकी गाँव निवासी सेराजुद्दीन खान व सद्दाम शेख के रूप में हुई है। प्रशिक्षु डीएसपी सह प्रभारी थानाध्यक्ष नवनीत कुमार ने बताया कि चमुआ के राजेश चौधरी के घर सहोदरा थाना के गबनाहा बसवरिया से बारात आई थी। द्वार पूजा के बाद सभी बाराती आर्केस्ट्रा देखने लगे। इसी बीच दोनो युवक देशी क’ट्टे के साथ आर्केस्टा में आ धम’के और क’ट्टा लहराते हुए डांस करने लगे। दोनों नाच रही लड़कियों के साथ अश्ली’ल हरकत करने लगे। कट्टा देखकर सभी लोग डर गए।

युवकों के हाथ मे क’ट्टा देखकर बारातियों में भगदड़ मच गई। गांव वालों को जब यह जानकारी मिली तो ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और एक आंगनबाड़ी केंद्र में ले जाकर बंद कर दिया। रास्ते में दोनों की पि’टाई भी की गया। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुँची पुलिस दोनो युवकों को पकड़कर थाने लाई। उनकी बाइक भी जब्त कर थाने लाई गई। जांच में पता चला कि जब्त बाइक चोरी की है।

प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में दोनो ने कई अहम खुलासे किए हैं। हालांकि प्रभारी थानाध्यक्ष ने खुलासे से परहेज करते हुए बताया कि दोनो युवक बाइक चो’री की ‘घटनाओं में भी संलिप्त रहे हैं।इनकी अन्य थानों में दर्ज कुंडली को खंगाली जा रही है।उन्होंने बताया कि दोनो युवकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *