Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: रणक्षेत्र में बदल गया शादी का मंडप, मा’रपीट में एक शख्स की हुई मौ’त, कई लोग घा’यल

मुजफ्फरपुर: छोटी सी बात को लेकर एक शादी समारोह के दौरान बात इतनी बिगड़ गई कि मार’पीट के में एक शख्स की जा’न चली गई जबकि कई लोग गं’भीर रूप से घा’यल हो गए। लड़की के दरवाजे पर बारात लगने ही वाली थी कि दो पक्षों के बीच मा’रपीट शुरू हो गई और शादी का मंडर रणक्षेत्र में बदल गया। घ’टना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू में किया। घट’ना गायघाट थाना क्षेत्र के शिवदाहा तिरसठ गांव की है।

Shubh Vivah Muhurat: Guru Ast no marriage Chaturmas is of 5 months no shubh  vivah muhurat July-November - Shubh Vivah Muhurat 2023: गुरु अस्त अब शादी  विवाह नहीं, इस बार चातुर्मास 5

 

दरअसल, शिवदाहा तिरसठ गांव में बुधवार की देर रात एक शादी समारोह के अवसर पर ब्रह्म पूजन के दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों में जमकर मा’रपीट हो गई। बताया जा रहा है कि गांव के ही बबलू यादव की भतीजी की शादी थी। देर रात दरभंगा के केतुका से बरात आयी थी। वहीं दूसरी ओर दूसरे पक्ष के यहां भी बेटी की शादी थी। दोनो की बरात गांव आयी हुई थी। ब्रह्म पूजा के दौरान कुछ युवकों की दोनों पक्षों से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयी। जिसके बाद दोनों ओर से खूब लाठी ठंडे चले।मा’रपीट की इस घट’ना में शिवदाहा गांव निवासी महेन्द्र यादव के 42 वर्षीय बेटे बबलू यादव गं’भीर रूप से घा’यल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौ’त हो गई। जबकि घा’यलों में पिंटू यादव, मनीष कुमार, महाराज कुमार, रहिस कुमार, विवेक कुमार, सोनू कुमार शामिल हैं। घ’टना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू में किया और घाय’लों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है। पुलिस ने मृ’तक के श’व को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *