Press "Enter" to skip to content

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पहुंचे पटना, किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पहली बार बिहार में

पटना: आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पटना पहुंच गए हैं। 9 महीने के बाद लालू यादव पटना लौटे हैं। सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पहली बार बिहार आए हैं। लालू प्रसाद यादव के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी बेटी मीसा भारती और छोटे बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव भी मौजूद रहे। लालू के बिहार लौटने से आरजेडी  कार्यकर्ताओं के बीच बेहद उत्साह है। पार्टी के सभी नेता यादव के बिहार वाले से काफी खुश हैं।

Lalu yadav in Patna: RJD सुप्रीमो लालू यादव  पहुंचे पटना, किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पहली बार बिहार में

लालू प्रसाद यादव सिंगापुर से लौटने के बाद डॉक्टर की देखरेख में दिल्ली में थे , सिंगापुर से लौटकर लालू अपनी राज्यसभा सांसद बेटी मीसा भारती के आवास पर रह रहे थे। लेकिन, पिछले कुछ दिनों से लालू यादव अपने बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ रह रहे थे। डॉक्टरों की सलाह पर वह पटना आ रहे हैं। डॉक्टरों ने उन्हें लोगों से नहीं मिलने की सलाह दी है। उनका स्वास्थ्य मिलाजुला कर ठीक है।

लालू यादव किडनी की समस्या है। बीते दिसंबर महीने में सिंगापुर में लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांटेशन हुआ। उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने पिता को अपनी किडनी दी। ऑपरेशन के काफी दिनों तक लालू प्रसाद यादव सिंगापुर में ही रहे। उनके परिजन वहां जाकर उनसे मिलते रहे। सिंगापुर से आने के बाद लालू प्रसाद यादव दिल्ली में डॉक्टरों से इलाज करा रहे थे।

गुरुवार को दिल्ली में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के पुत्र और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की।  दोनों नेताओं के बीच मुलाकात के बाद अखिलेश ने इसकी तस्वीरें जारी की  और इसे कुशलक्षेम मुलाकात कहा। राजनीती हलके में यह मुलाकात चर्चा में है क्योंकि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव हाल ही में अखिलेश यादव से विपक्षी एकता से मसले पर मिलकर लौटे हैं।

स्वागत में पटना में काफी तैयारी है। राबड़ी देवी आवाास के आसपास स्वागत में बैनर लगाए गए हैं। पार्टी के सभी प्रमुख नेता पटना में है।बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी उनकी एक झलक पाने के लिए पटना पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही नीतीश कुमार के साथ उनकी मुलाकात होगी। महागठबंधन को लेकर लालू यादव का पटना में रहना और नीतीश से मिलना काफी अहम माना जा रहा है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *