Press "Enter" to skip to content

घरवाली-बाहरवाली: चार दिनों में दो शादियां, पहला अरेंज, दूसरा लव, 15 दिनों का शिफ्ट लगा कर रहा था ये काम

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर से  एक अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है। जहां एक युवक ने चार दिन में दो शादी की है। युवक ने पहली शादी अपने मां- बाप और परिवार वालों की पसंद से यानि अरेंज मैरज तो दूसरी शादी खुद की पसंद यानी लव मैरज की है। सबसे बड़ी बात है कि युवक ने अपनी दोनों पत्नी को एकदूसरे से महज महज दो किमी की एक साल तक रखा बाबजूद इसके इनलोगों को इस बात की भनक नहीं लगी कि यह दो शादी कर रखा है। यह यवक पेशे के एक टेंट कारोबारी बताया जा रहा है।

तीन दिन में दो शादियां, पहली घरवाले की, दूसरी अपनी पसंद….15-15 दिन का बराबर  का प्यार, राज खुला तो अरेंज-लव मैरिज के चक्कर में पहुंचा जेल - HPBL

दरअसल, यह पूरा मामला मुजफ्फरपुर शहर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के दामुचक का है। यहां युवक विकास कुमार ने पिछले साल 25 अप्रैल को सकरा थाना के विद्याझांप की पुष्पा कुमारी से शादी की। इससे पहले इस युवक का दूसरी लड़की के साथ संबंध था लेकिन युवक ने इस बारे में किसी को नहीं बताया। सबसे बड़ी बात है कि, प्रेमिका से जब इसके ऊपर शादी करने का दवाब दिया तो युवक ने पहली शादी के चार दिन बाद ही उसने प्रेमिका से भी शादी कर ली। इसके साथ ही वह प्रेमिका को अपने घर दामूचक से दो किमी दूर अघोरिया बाजार के आसपास अलग किराए के मकान में रखा। इसके साथ ही युवक 15 दिनों का खुद से एक शिफ्ट तैयार कर लिया। इसी बीच पहली पत्नी को उसपर शक हुआ तो उसने जब ममाले की जांच की तो शक सच्चाई में बदल गई।

वहीं, अब पहली पत्नी से इस मामले को लेकर काजी मोहम्मदपुर थाने में पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। पुलिस ने बिना तलाक दिए दूसरी शादी करने के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया। मामले में आईओ राखी कुमारी ने बताया की युवक से पूछताछ की गई है। पूछताछ में युवक ने कहा था की उसकी मुलाकात इलाके की ही एक युवती से 1 साल पहले हुई थी। उससे वह प्रेम करना लगा था। इसी बीच परिवार ने दूसरे जगह शादी तय की।

युवक की पहली पत्नी पुष्पा कुमारी ने बताया कि पिछले साल 25 अप्रैल को उसकी शादी दामुचक निवासी विकास पासवान के साथ हुई थी। शादी में 2.57 लाख नकद समेत सोने की चेन, गहने समेत अन्य सामान उपहार में दिया गया था। लेकिन, कुछ दिनों बाद मायके से पांच लाख रुपये लाने का दबाव बनाने लगे। पति के व्यवहार पर उसे शक होने लगा। जानकारी मिली कि उसने दूसरी युवती से शादी कर ली है। कुछ ही दिनों में मकान बदल लेता था।

इधर, इस मामले को लेकर विकास ने बताया की की इलाके के ही स्कूल में युवती साथ पढ़ती थी। वहां से दोनो की दोस्ती हुई थी। दोस्ती प्यार में बदल गई। प्यार परवान चढ़ने लगा। इस बीच विकास के घरवालों ने उसकी सादी पुष्पा से करा दी। हालांकि, शादी के बाद भी प्रेमिका से उसने संबंध बनाए रखा। चार दिन बाद उससे भी शादी रचा ली। काम के बहाने निकलकर दूसरी पत्नी के साथ रहता था।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *