Press "Enter" to skip to content

एसकेएमसीएच में बढ़ रही चमकी बुखार से पी’ड़ित बच्चों की संख्या, एक दर्जन बच्चों का चल रहा इलाज

मुजफ्फरपुर:  उत्तर बिहार में बच्चों के लिए काल बना चमकी बुखार का आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में चमकी बुखार से पी’ड़ित बच्चों की संख्या बढ़ गई गयी। फिलहाल एक दर्जन बच्चों का यहां चल रहा है। बता दें कि इस साल चमकी बुखार का पहला केस मोतिहारी में सामने आया था। मोतिहारी से बच्चे को 16 जनवरी को एसकेएमसीएच लाया गया था। जहां बच्चे का इलाज शुरू किया गया था। जिसके बाद तीन महीने के भीतर चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़ती जा रही है।

In Bihar number of children death rises from Chamki fever but acute  shortage of doctors and lack of arrangements - बिहार: 'चमकी' बुखार से मरने  वाले बच्चों की संख्या बढ़कर हुई 111,

एसकेएमसीएच के आंकड़ों की माने तो अब तक मोतिहारी से सीतामढ़ी से एक और मुजफ्फरपुर से 10 केस सामने आए हैं लेकिन सबसे अच्छी बात है कि 12 बच्चे ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं अब तक इस बीमारी से किसी भी मासूम की जान नहीं गई है लेकिन जिस तरह से प्रचंड धूप और गर्मी पर रही है उससे काफी ज्यादा बच्चों का ख्याल रखना जरूरी है।

पूर्व के वर्षों के बाद करें तो जैसे-जैसे गर्मी अपना रौद्र रूप धारण करती है वैसे वैसे यह बीमारी बच्चों में तेजी से होने लगता है जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार तरह-तरह के जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अपने बच्चों का अच्छे से देखभाल कर सकें और तेज धूप में बाहर नहीं निकलने दे साथ ही साथ कोई जूठा फल ग्रामीण इलाकों के बगीचे से ना खाएं।

विगत कई वर्षों की बात करें तो यह बीमारी ने मुजफ्फरपुर ही नहीं उत्तर बिहार के कई जिलों के घर के किलकारी को हमेशा हमेशा के लिए बंद कर चुका है सैकड़ों बच्चे इस बीमारी के शिकार हो चुके हैं लेकिन अब तक कोई ठोस इलाज स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं ढूंढ पाई कि आखिर इस बीमारी को जड़ से कैसे खत्म कर दिया जाए लोगों के अंदर जागरूकता पैदा कर थोड़ी राहत इस बीमारी से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम ने जरूर कर दी है जरूरत है।

इस बीमारी के लक्षणों और समाधान को ध्यान देने की जिससे घर के अंदर मासूम सुरक्षित रहे स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन लगातार आम जनों से यह अपील भी करती है कि अगर इस मौसम में आपके मासूम बच्चे को बुखार हो या फिर तबीयत किसी कारण से बिगड़े तो बिना किसी देरी के अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाए और समुचित इलाज करें जरूरत है।

सभी लोग अपने अपने घरों के मासूम बच्चे पर विशेष ध्यान दें । आपको बताते चलें कि मौसम विभाग के द्वारा यह अनुमान भी लगाया गया है कि हाल के सप्ताह में इस तपिस भरी धूप और गर्मी से निजात नहीं मिलने जा रही है ऐसे में अपने मासूम का ख्याल रखना बेहद जरूरी है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *