Press "Enter" to skip to content

मधेपुरा थाने के पास गो’ली मा’रकर ले ली शिक्षक की जा’न, सड़क पर उतरे सैकड़ों लोग

मधेपुरा: मधेपुरा में बेखौफ ब’दमाशों ने एक शिक्षक की गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी। शिक्षक एक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे, तभी पहले से घा’त लगाए बदमा’शों ने ताबड़तोड़ फा’यरिग कर उन्हें मौ’त के घाट उतार दिया। घट’ना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर ना’रेबाजी की। फिलहाल ह’त्या के कारणों का कोई खुलासा नहीं हो सका है। घट’ना ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र की है।

मृ’तक शिक्षक की पहचान ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के बभनगामा महेश गांव निवासी योगेंद्र राम के बेटे शिव सक्सेना के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में भाग लेकर देर शाम शिक्षक अपने घर लौट रहे थे, तभी ग्वालपाड़ा थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर बाइक पर सवार अज्ञात अपरा’धियों ने गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।

 

उधर, सरेआम शिक्षक की ह’त्या की खबर सुनते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और NH 106 को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आक्रो’शित लोगों का कहना था कि थाने के पास अपरा’धियों द्वारा इस तरह की घट’ना को अंजाम दिया गया और पुलिस प्रशासन अबतक कुछ नहीं कर पाई है हालांकि मौके पर पहुंचे अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम खत्म कराया।

पुलिस ने मृ’तक के श’व को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। फिलहाल ह’त्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। शिक्षक की मौ’त के बाद गांव में मात’मी सन्नाटा पसरा हुआ है और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। एसपी राजेश कुमार ने जल्द ही वा’रदात में शामिल अपरा’धियों को गिर’फ्तार कर लेने का भरोसा दिलाया है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *