पटना: बिहार के पटना में आईपीएस अधिकारी के घर चो’री मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में राजीव नगर थाने की पुलिस ने दो चो’र को गि’रफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. चो’रों ने घर से लाखों रुपए के जेवरात और नकदी की चो’री की थी. मामले में पुलिस केस दर्ज कर चो’र की गि’रफ्तारी के लिए लगातार छा’पेमारी कर रही थी. गिर’फ्तार चो’रों के पास से जेवरात भी बरा’मद किया गया है. साथ ही जेवरात खरीदने वाला एक आभूषण विक्रेता को भी गिर’फ्तार किया गया है।
घ’टना 14 फरवरी 2023 की है. राजीव नगर थाना क्षेत्र के अशोक पुरी कॉलोनी चोरी की घट’ना को अंजाम दिया गया था. राजेश्वरी कुमारी सिन्हा, पति नागेंद्र वर्मा के घर चो’री हुई थी. इसमें चो’रों ने 16 लाख के जेवर समेत 9 लाख नगद की चो’री की गई थी. दोनों दंपत्ति घर से बाहर गए हुए थे. चो’रों ने घर खाली पाकर घटना को अंजाम दिया था. दंपत्ति के पुत्र और बहू दोनों मध्यप्रदेश में आईपीएस अधिकारी हैं. सूरज कुमार वर्मा मध्यप्रदेश के नीमच के एसपी व 2013 बैच के आईपीएस हैं. इनकी पत्नी भी एमपी में ही आईपीएस अधिकारी हैं।
चो’रों ने चो’री की घट’ना को अंजाम देने के बाद कोलकाता में जाकर छिप गए थे. वहीं पर यह लोग सारे पैसे भी खर्च कर दिए. कुछ जेवरात को पुलिस ने बरामद की है. पकड़े गए अपराधियों का पुराना इतिहास भी रहा है. कई बार जेल भी जा चुका है. इस बात की जानकारी राजीव नगर थाना प्रभारी ने दी. बताया कि इस मामले में एक आभूषण विक्रेता को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसने एसपी से घर चोरी के आभूषण को खरीदा था।
Be First to Comment