Press "Enter" to skip to content

बिहार: करोड़ों की अफी’म के साथ त’स्कर गिर’फ्तार, 1.20 लाख रुपए भी बरा’मद

औरंगाबाद: बिहार में औरंगाबाद में भारी मात्रा में अफीम के साथ एक त’स्कर को पुलिस ने दबो’चा है. साथ ही पुलिस ने एक लाख रूपए भी ब’रामद किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।

STF arrested 4 smugglers with 13 kg opium worth crores : एसटीएफ ने करोड़ों  की 13 किलो अफीम के साथ 4 तस्करों किया गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने बताया कि गिर’फ्तार आरो’पी इस्तेखार आलम नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के रजाक बिगहा तेतरिया का रहने वाला है. उसके पास से काला रंगा 8 किलो 100 ग्राम अफीम, पाउच में बनाकर रखे गए 2 किलो 850 ग्राम अफीम, ब्लू रंग का कैप्सूल में बना डोडा जैसा नशी’ला पदार्थ 3 किलो 500 ग्राम, एक इलेक्ट्रोनिक तराजू, की-पैड मोबाइल बरामद किया गया है। प्रेस वार्ता में सदर एसडीपीओ स्वीटी सहरावत समेत अन्य मौजूद रहे।

प्रेस वार्ता कर एसपी ने बताया कि सूचना मिली कि आरो’पी ने भारी मात्रा में अफीम, डोडा समेत अन्य नशी’ला पदार्थ भंडारण कर रखा है. सूचना के तुरंत बाद टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश दिया गया. जिसके बाद टीम द्वारा छापेमारी की गई और भारी मात्रा में न’शीला पदार्थ के साथ आ’रोपी को दबोच लिया गया. पूछताछ के क्रम में आरोपी ने कई अहम जानकारी दी है. जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है. उम्मीद है कि अन्य अपराधी भी पुलिस के गिरफ्त में आएंगे.

 

Share This Article
More from AURANGABADMore posts in AURANGABAD »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *