Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: भाजपा का 44वां स्थापना दिवस; पीएम के वर्चुअल संबोधन के साथ आयोजित हुआ कार्यक्रम 

मुजफ्फरपुर: भाजपा पार्टी के 44वें स्थापना दिवस पर हर्षोल्लास के साथ जिले भर में कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान पार्टी ध्वज के ध्वजारोहण सहित कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वहीं जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में स्थानीय इमली चट्टी स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने पार्टी का ध्वज फहराया।इस अवसर पर जिला कार्यालय के सभागार में प्रोजेक्टर पर वर्चुअल माध्यम से दिल्ली स्थित भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय से जुड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा के लाईव संबोधन को सुना गया।

मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शहनवाज हुसैन ने स्थापना दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी है तो इसके पीछे स्थापना से लेकर अभी तक उन सभी कार्यकर्ताओं, महापुरूषों का महत्वपूर्ण योगदान है जिन्होंने अथक मेहनत, त्याग और तपस्या के बल पर लक्ष्य को लेकर निरंतर प्रत्यनशील रहे।  उन्होंने कहा कि सबके लिए खुशी का विषय है कि भारतीय जनता पार्टी को उत्कर्ष की स्थिति में पहुंचाने में प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व अहम है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *