Press "Enter" to skip to content

जमुई में ग्रामीण चिकित्सक को मिली ध’मकी, पर्चा में लिखा- सुधर जाओ नहीं तो मा’रे जाओगे

जमुई: जमुई के गरही थाना क्षेत्र के हड़सार पंचायत स्थित चनरवर गांव में अज्ञात बद’माशों ने एक ग्रामीण चिकित्सक के घर की दीवार पर पर्चा लगाकर जा’न से मा’रने की ध’मकी दी है। पर्चा में सुधर जाने को कहा है, नहीं तो इसी महीने मार दिये जाने की बात कही है। ध’मकी भरा पर्चा मिलने के बाद चिकित्सक काफी दह’शत में हैं और पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। ग्रामीण चिकित्सक ने गरही थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है। घर की दीवार पर चिपकाए गये पर्चे में यह लिखा है कि “सुनो कन्हैया (मकान मालिक) पांडे (किरायेदार) इस महीने में मा’रा जाएगा वह कितने बहू बेटी की इज्जत लूटा है इसलिए तुम होशियार हो जाओ तुम्हारी बीवी भी उसके चंगुल में है दिन-रात कभी भी घटना हो सकता है।”

पोस्टर चिपकाकर लिखा- सुधर जाओ, नहीं तो मारे जाओगे, मामले की छानबीन में जुटी  पुलिस | Wrote by pasting the poster - improve, otherwise you will be  killed, police engaged in the

घ’टना के बारे में सुशांत रंजन पांडेय ने बताया कि वह दादी की मृ’त्यु की घट’ना सुनकर अपने घर गए थे। हम इस मकान में किराए पर 3 महीने से रह रहे हैं। करीब 2 बजे घर के दीवारों पर पोस्टर चिपका कर घर में घुसने की कोशिश की गई। जिसकी जानकारी मिलते ही सुबह पहुंच कर मामले की जानकारी स्थानीय लोगो को दिया। उन्होंने बताया कि हम मकान के ऊपर के रूम में  रहते हैं और मेरे मकान मालिक  नीचे के रूम में रहते है। घर के दीवारों पर पोस्टर चिपकने के बाद परिवार के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

ग्रामीणों की माने तो सुशांत रंजन पांडे जो पिछले 5 साल से गरही थाना क्षेत्र के इलाके में रह रहे हैं और घूम घूम कर ग्रामीणों का इलाज करते हैं। वही पोस्टर चिपकाने की घ’टना के बारे में गरही थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। इधर रजला एसएसबी कैंप के अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचकर पूरे मामले को जानकारी ली।

Share This Article
More from JAMUIMore posts in JAMUI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *